Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में हुई यूथ पार्लियामेन्ट, देवनानी बोले-राजनीति में बढ़ो, लेकिन किसी को गिराकर नहीं...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2695607

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में हुई यूथ पार्लियामेन्ट, देवनानी बोले-राजनीति में बढ़ो, लेकिन किसी को गिराकर नहीं...

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में आयोजित यूथ पार्लियामेंट में स्पीकर वासुदेव देवनानी ने युवाओं को सकारात्मक राजनीति का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि राजनीति में आगे बढ़ो, लेकिन किसी को गिराकर नहीं, बल्कि खुद को मजबूत बनाकर. उन्होंने जीवन के उतार-चढ़ाव को स्वाभाविक बताते हुए धैर्य रखने की सलाह दी.

 

Vasudev Devnani
Vasudev Devnani

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में राज्य स्तरीय यूथ पार्लियामेंट को सम्बोधित करते हुए विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि युवाओं को भी राजनीति में आगे आना चाहिए. लेकिन अपनी मजबूती के दम पर बढ़ें. देवनानी ने कहा कि राजनीति में भाग तो लो लेकिन राजनीति मत करो. स्पीकर ने दोनों में अंतर बताते हुए कहा कि दूसरे को गिरा कर आगे बढ़ने की सोच ही राजनीति में अविश्वास पैदा करती है. उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी, मधु लिमयै जैसे विपक्षी नेताओं को सुनते थे और उनके विचारों को सुनकर अच्छी चीजों को लागू करते थे. देवनानी ने कहा कि राजनीति में समय बदलता रहता है. आज कई जगह लोगों में अविश्वास भी दिखता है.

स्पीकर ने युवाओं में आत्महत्या की प्रवृत्ति पर भी बात कही. उन्होंने कहा कि कुंठित मानसिकता और धैर्य की कमी के चलते सुसाइड हो रही है. वे बोले कि युवा धैर्य रखें और अपनी क्षमताओं को पहचानें. कई बार अपनी क्षमताओं से ज्यादा सोचना भी एक कारण है. देवनानी ने कहा कि जीवन हमेशा एक जैसा नहीं रहता. यहां तक कि दिन के 24 घंटे भी एक जैसे नहीं होते.

स्पीकर देवनानी ने दी गीता पढ़ने की सीख
स्पीकर ने कहा कि जब भी युवाओं को जीवन में निराशा दिखे तो गीता पढ़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन जरूर करना चाहिए. वे बोले कि जीवन कैसा हो? इसके लिए रामायण पढ़िए. स्पीकर ने कहा कि वे कई बार एनालिसिस करते हैं तो पाते हैं कि, सीता राजा की बेटी थी, उसके बाद भी उन्हे सुख कहां मिला? जैसे ही शादी होकर आईं, जंगल चली गईं, लौटकर आईं तो धरती में समा गईं, उन्हें राजसी वैभव का सुख कहां मिला? देवनानी ने देश के आदर्श व्यक्तित्वों को पढ़ने पर ज़ोर दिया.

ये भी पढ़ें- पहले दोस्ती.. फिर मीठी-मीठी बातें कर दलित लड़की को फंसाया, राजस्थान से यूपी तक चर्चा 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;