Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम की आंख मिचौली जारी है. बारिश, ठंड और गर्मी सब एक साथ पड़ रही हैं. हालांकि बीते कुछ दिनों से बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव जारी है. बीते कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव से प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम ने करवट बदल ली. ऐसे में झुंझुनूं के खेतड़ी-सिंचाना और अलवर जिले के तिजारा में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. ओले के कारण किसानों की फसल चोपट हो गई. वहीं राज्य में ठंड भी बड़ गई है.
मौसम विभाग ने हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. साथ ही, कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है. वहीं, खेड़ली कठूमर क्षेत्र में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से हुए तैयार पड़ी सरसों गेहूं की फसल की बर्बादी को देखकर किसानों के आंसू छलक आए.
भरतपुर के भुसावर उपखण्ड क्षेत्र में अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल दिखे. इसके बाद देखते-देखते ग्राम पंचायत अलीपुर सहित कई क्षेत्र में बारिश का दौर शरू हो गया और बारिश के साथ आए ओलों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी. ओले गिरने से किसान काफी चिंतित दिखाई दिया.
किसान ने बताया ओलावृष्टि और बारिश से रवि की सरसों गेहूं आलू चना मटर सभी फसल में नुकसान हुआ है. इसके अलावा नगदी फसल टमाटर मिर्च धनिया घिया कद्दू नुकसान की चपेट में आई है. किसानों ने बताया रवि की सभी फसलों में 30 से लेकर 40 फ़ीसदी तक नुकसान हुआ है.
बुवाई से लेकर अभी तक का रवि फसल का सफर काफी अच्छा रहा था. लेकिन शनिवार देर रात हुई ओलावृष्टि से अन्नदाता किसान को बर्बादी के मुहाने पर खड़ा कर दिया है. किसानों ने बताया कड़ी मेहनत एवं महंगे खाद बीज डालकर फसल को पकाव की स्थिति तक पहुंचा था. लेकिन ओलावृष्टि और बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. किसानों की मांग है कि सरकार अच्छा पैकेज देकर नुकसान की भरपाई कर सकती है.