Rajasthan Weather Update: मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव से प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम ने करवट बदल ली. अलवर जिले के तिजारा, भरतपुर और धौलपुर में शनिवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव से प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम ने करवट बदल ली. ऐसे में झुंझुनूं के खेतड़ी-सिंचाना और अलवर जिले के तिजारा, भरतपुर और धौलपुर में शनिवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे खेतों में सफेद चादर बिछ गई.
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही, कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी आशंका है.
वहीं, खेड़ली कठूमर क्षेत्र में शनिवार शाम 5:00 बजे से और रात तक हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से हुए तैयार पड़ी सरसों गेहूं की फसल की बर्बादी को देखकर भूमिपुत्र किसान रोने लग गए.
वहीं, शासन प्रशासन जनप्रतिनिधियों ने अभी तक किसानों की सुध भी नहीं ली है. दूसरी ओर परेशान किसानों को देखकर मजदूरों ने भी अपनी रेट बढ़ा दी है. इस क्षेत्र में मुख्य रूप से गेहूं सरसों जौ की फसल होती है. हालत यह है कि सरसों की पकी फलियां से ओलावृष्टि और बारिश से फलियां से दाने निकलने लग गए.
भरतपुर के भुसावर उपखण्ड क्षेत्र में अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल छा गए. इसके बाद देखते-देखते ग्राम पंचायत अलीपुर सहित कई क्षेत्र में बारिश शुरू हो गई और बारिश के साथ आए ओलों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी. ओले गिरने से किसान अपनी खेती को लेकर काफी चिंतित दिखाई दिया.
धौलपुर जिले में शाम अचानक बारिश का दौर शुरू हुआ है. बारिश के साथ ओले भी गिरे है, जिससे मौसम में फिर से ठंडक घुल गई है. पिछले दो से तीन दिन से कभी धूप तो कभी बादल वाली स्थिति बन रही थी. इसके बाद शनिवार शाम को बारिश का दौर शुरू हुआ है. मौसम विभाग में पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूर्व में ही बारिश के साथ ओले गिरने के संकेत दिए थे। जिसके चलते येलो अलर्ट भी जारी किया गया था.