Rajasthan Weather Update: राजस्थान में उत्तरी हवाओं चलते धड़ाम से गिरा पारा! अभी तूफानी बारिश और बिगाड़ेगा मौसम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2696571

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में उत्तरी हवाओं चलते धड़ाम से गिरा पारा! अभी तूफानी बारिश और बिगाड़ेगा मौसम

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होगी. बीकानेर और जोधपुर संभाग में 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान कम हुआ है, लेकिन अगले सप्ताह फिर से बढ़ोतरी की संभावना है.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. आगामी 48 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. वहीं, उत्तर पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा.

तापमान में गिरावट का दौर जारी
राजस्थान में लगातार मौसम परिवर्तन देखने को मिल रहा है. बीते दिन अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था. हालांकि, सीमावर्ती जिलों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. विशेष रूप से बीकानेर और जोधपुर संभाग में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है. आज भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण सीमावर्ती जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. हालांकि, तेज हवाओं के बावजूद बारिश की संभावना काफी कम है.

तापमान में बदलाव के प्रमुख कारण
बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. दूसरी ओर, पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में तापमान बढ़ा. धौलपुर में बुधवार को सबसे अधिक 41.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि चित्तौड़गढ़ 40.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ दूसरे स्थान पर रहा.

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी जोधपुर, नागौर, बाड़मेर और जैसलमेर जैसे जिलों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान और गिर सकता है. हालांकि, अगले सप्ताह से तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का असर 28 मार्च तक रहने की संभावना है, जिसके बाद गर्मी का प्रभाव बढ़ने लगेगा. 

ये भी पढ़ें- बिल्ली से डरकर भागी मासूम बच्ची, लेकिन... हालत देख सहम गए लोग 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;