Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन इलाकों में बारिश का अलर्ट, जानें एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2667934

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन इलाकों में बारिश का अलर्ट, जानें एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम लगातार पलटी मार रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, पहले एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से गंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के इलाकों बारिश हो सकती है. 

Rajasthan weather update
Rajasthan weather update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम लगातार पलटी मार रहा है. यहां कभी  बारिश, कभी सर्दी तो कभी गर्मी देखने को मिल रही है. वहीं, बारिश और ओले गिरने के बाद अब यहां सर्दी महसूस होने लगी है. 

मौसम विभाग के अनुसार, पहले एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार से गंगानगर, हनुमानगढ़  और आसपास के इलाकों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आने वाले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, 3 मार्च को गंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के क्षेत्र में मेघगर्जन, हल्की बारिश और ज्यादातर इलाकों में आने वाले 1 सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा. 3-4 दिन तक दिन रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 48 घंटों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होने वाला है. 4 मार्च से उत्तरी हवाओं के असर से न्यूनतम औक अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट देखने को मिल सकती है. 

वहीं, 4-5 मार्च को बीकानेर संभाग और शेखावाटी इलाकों में कहीं-कहीं तापमान 8-10 डिग्री और अधिकतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है. 

7 मार्च से आने वाले सप्ताह न्यूनतम और अधिकतम तापमान में फिर बढ़ेगा. इसके चलते सामान्य से 1-2 डिग्री अधिक तापमान दर्ज होने की उम्मीद है.

बता दें कि बीते रविवार को दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली. सबसे अधिक दिन का पारा जालोर में 33 डिग्री रहा. वहीं, रात का न्यूनतम तापमान फलोदी में 21 डिग्री रहा. रविवार को पूर्वी राजस्थान में मौसम मुख्यत शुष्क रहा और पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में बूंदा-बांदी हुई. 

यह भी पढ़ेंः 
खाटू श्याम लक्खी मेले में 'हिटलर शासन', कचरे से भरे ऑटो टिपर खड़े करके हो रहा विरोध 
राजस्थान में सिर्फ 3 महीने में मिलाता है ये फल, दावा-खाने से कमजोरी हो जाती छूमंतर

TAGS

;