Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का दिखेगा तांडव, IMD ने जारी किया अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2668250

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का दिखेगा तांडव, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. बारिश, ठंड और गर्मी सब एक साथ पड़ रही हैं. हालांकि आने वाले एक हफ्ते तक बारिश का तांडव देखने को मिलने वाला है.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का दिखेगा तांडव, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव जारी है. बीते कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव से प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम ने करवट बदल ली. पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ रहा है. वहीं गंगानगर, हनुमानगढ़  और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आने वाले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा. गंगानगर, हनुमानगढ़  और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आने वाले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 4 मार्च को गंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के क्षेत्र में बादल गरज सकते हैं. वहीं हल्की बारिश और ज्यादातर इलाकों में ये सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा. 

आने वाले 48 घंटों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं की संभावना नहीं है. 4 मार्च से उत्तरी हवाओं के असर से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, 4-5 मार्च को बीकानेर संभाग और शेखावाटी इलाकों में कहीं-कहीं तापमान 8-10 डिग्री और अधिकतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है.

7 मार्च से आने वाले सप्ताह न्यूनतम और अधिकतम तापमान में फिर बढ़ेगा. इसके चलते सामान्य से 1-2 डिग्री अधिक तापमान दर्ज होने की उम्मीद है. भरतपुर के भुसावर उपखण्ड क्षेत्र में अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल दिखे. इसके बाद देखते-देखते ग्राम पंचायत अलीपुर सहित कई क्षेत्र में बारिश का दौर शरू हो गया और बारिश के साथ आए ओलों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी. ओले गिरने से किसान काफी चिंतित दिखाई दिया.

TAGS

;