Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, होली पर इन जिलों में बारिश का अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2674892

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, होली पर इन जिलों में बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार बदलाव हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 13 मार्च को एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है, जिससे कई जिलों में बारिश हो सकती है. 

Rajasthan weather update
Rajasthan weather update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार बदलाव हो रहा है. ऐसे में पश्चिमी हवाओं के असर से गर्मी पड़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, दिन में धूप खिलने से पीसने टपक रहे हैं और सुबह-शाम ठंड कम होने लगी है. 

इसी के चलते राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 13 मार्च को एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है. इसके चलते तीन दिन तक कई जिलों में बारिश हो सकती है. 

बीते  24 घंटे में राज्य में सबसे ज्यादा पारा बाड़मेर में 38.4 डिग्री रहा. इसके साथ ही अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, आबूरोड, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, नागौर, डूंगरपुर, बारां, जालोर, पाली, सिरोही,भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, पिलानी, सीकर, फलौदी,  फतेहपुर, करौली, दौसा और झुंझुनूं में पारा 30 डिग्री के ऊपर रहा. 

मौसम विभाग का कहना है कि  वर्तमान में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री ऊपर दर्ज किया जा रहा है. आने वाले 48 घंटे में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री और बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, 10 और 11 मार्च को बाड़मेर और आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री दर्ज हो सकता है.  
 

मौसम विभाग के अनुसार,  आने वाले 3-4 दिन मौसम शुष्क रह सकता है.  वहीं, इसके बाद 13 से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, जिससे 15 मार्च तक प्रदेश में बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, उत्तर-पश्चिम राजस्थान में बारिश हो सकती है. 

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से  13 और 14 मार्च को बीकानेर में हल्की बारिश होने के आसार हैं. वहीं, 15 मार्च को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. 

TAGS

;