Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. ऐसे में बीते तीन दिनों से लोगों को गर्मी से राहत है लेकिन अब पारा एक बार फिर बढ़ सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवा चली.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. ऐसे में बीते तीन दिनों से लोगों को गर्मी से राहत है लेकिन अब पारा एक बार फिर बढ़ सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवा चली, जिससे अधिकतम तापमान में लगभग 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई. हालांकि, अब पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है, जिससे प्रदेश में फिर से गर्मी पड़ने लगी है.
मौसम विभाग का कहना है कि गर्मी से राहत का यह दौर 17 मार्च से खत्म हो जाएगा. होली से पहले प्रदेश में अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन बारिश होने से एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई. वहीं, अब तापमान दोबारा तेजी से बढ़ना शुरू हो जाएगा.
राज्य में हवा में आर्द्रता की मात्रा 30 से 100 प्रतिशत के बीच दर्ज हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है, इससे गर्मी का असर और तेज हो जाएगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, 17 से 19 मार्च तक प्रदेश में मौसम सामान्य रहने वाला है. वहीं, कुछ इलाकों में रात के वक्त न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट होने के आसार हैं. बीते दिन रविवार 16 मार्च को बीकानेर और भरतपुर संभागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हुई. साथ ही अचानक तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार चली.
इसके अलावा जयपुर और भरतपुर के कुछ इलाकों में दोपहर के बाद बादल छाए रहे. साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई. प्रदेश के बाकी इलाकों में मौसम साफ रहने और धूप खिली रही.