Rana Sanga Controversy : राजस्थान विधानसभा में फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक झोंक हो गयी. समाजवादी पार्टी सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा के खिलाफ टिप्पणी के मामले का जिक्र किया. भाजपा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने कहा सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने वीर योद्धा कुशल शासक राणा सांगा के खिलाफ टिप्पणी की है.
Trending Photos
Rana Sanga Controversy : राजस्थान विधानसभा में फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक झोंक हो गयी. समाजवादी पार्टी सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा के खिलाफ टिप्पणी के मामले का जिक्र किया. भाजपा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने कहा सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने वीर योद्धा कुशल शासक राणा सांगा के खिलाफ टिप्पणी की है.
कृपलानी के इतना कहते ही कांग्रेस के सदस्य विरोध में खड़े हो गए. इधर विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायकों से कहा, आपको अनुमति नहीं है. इस बीच सत्ता पक्ष के सदस्य भी खड़े होकर जोर-जोर से बोलने लगे. उसके बाद सदन में शोरगुल हंगामा की स्थिति बन गई.
श्री चंद कृपलानी ने कहा-उन्होंने राणा सांगा के खिलाफ बोला उनको गद्दार कहा, राणा संगा वीर पुरुष थे, देश के स्वाभिमान के लिए आजाद रखा. आप उनसे मिले हो, उनके समर्थन में हो क्या ? आप खड़े होकर इसका समर्थन कर रहे हो ?
आपके खड़े होने से ये क्लियर हो गया.
कांग्रेस ने खुद के खिलाफ पोल खोल दी, जो राणा सांगा के खिलाफ बोले - कांग्रेस विधायक ने कहा-हम उनके खिलाफत कर रहे, लेकिन ये कांग्रेस विधायक दल रामजीलाल सुमन के साथ खड़ा है और राणा सांगा के खिलाफ बोलने वालों के साथ खड़ा है.
आपको बता दें कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा को गद्दार कहने के बाद से पूरे राजस्थान में इसका विरोध हो रहा है. मामला आज विधानसभा में भी उठा जहां खूब हंगामा हुआ. बीजेपी विधायक श्रीचंद कृपलानी ने पॉइंट ऑफ इंफोर्मेशन के जरिए राणा सांगा के अपमान का मुद्दा उठाया और कार्रवाई की मांग की.
जिस पर कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा की सदम में इस पर चर्चा नहीं हो सकती है. हरिमोहन शर्मा के इतना कहते ही बीजेपी विधायकों ने कड़ी आपत्ति की. और कहा कि राणा सांगा के अपमान पर चर्चा क्यों नहीं हो सकती है ?