RPSC RAS Exam: आरएएस/आरटीएस भर्ती परीक्षा 2023 में नया अपडेट, 17 मार्च तक भरना होगा डिटेल फार्म और सर्विस प्रायोरिटी क्रम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2680494

RPSC RAS Exam: आरएएस/आरटीएस भर्ती परीक्षा 2023 में नया अपडेट, 17 मार्च तक भरना होगा डिटेल फार्म और सर्विस प्रायोरिटी क्रम

आरएएस और आरटीएस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 की मुख्य परीक्षा का परिणाम 2 जनवरी को जारी किया गया था. इसके बाद 7 फरवरी को 19 अभ्यर्थियों और 6 मार्च को 13 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया.

RPSC RAS Exam: आरएएस/आरटीएस भर्ती परीक्षा 2023  में नया अपडेट, 17 मार्च तक भरना होगा डिटेल फार्म और सर्विस प्रायोरिटी क्रम

RPSC RAS RTS Recruitment Exam 2023: आरएएस और आरटीएस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 की मुख्य परीक्षा का परिणाम 2 जनवरी को जारी किया गया था. इसके बाद 7 फरवरी को 19 अभ्यर्थियों और 6 मार्च को 13 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया. इन सभी 32 अभ्यर्थियों को अब विस्तृत आवेदन-पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरना होगा. यह लिंक 13 मार्च से 17 मार्च रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेगा. इसके बाद कोई अवसर नहीं दिया जाएगा.

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आरएएस/आरटीएस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के मुख्य परीक्षा परिणाम के तहत चयनित 32 अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन-पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरने के निर्देश जारी किए हैं. आवेदन भरने की अंतिम तिथि 17 मार्च 2025 है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

चयनित अभ्यर्थियों को SSO पोर्टल पर लॉगिन करके विस्तृत आवेदन-पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम भरना होगा. आयोग ने उत्कृष्ट खिलाड़ी, भूतपूर्व सैनिक और विभागीय कर्मचारी संवर्ग के अभ्यर्थियों को 17 से 21 मार्च 2025 के बीच आयोग कार्यालय में दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए हैं. आयोग ने चेतावनी दी है कि किसी भी त्रुटि के कारण आवेदन रद्द हो सकता है. विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

साक्षात्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य
आयोग सचिव ने बताया कि साक्षात्कार में प्रवेश उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा, जिन्होंने विस्तृत आवेदन-पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरा होगा. आयोग ने स्पष्ट किया है कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 
Kota Crime News: शादी की तैयारियों के बीच युवती की बेरहमी से हत्या, पड़ोसी की छत पर मिला शव, रात को...

Holika Dahan 2025: राजस्थान के इस गांव में भद्राकाल मुहूर्त में ही किया जाता है होलिका दहन, जानें क्या है इसके पीछे की वजह...
 

 

TAGS

;