Jaipur News: समसा की व्यवसायिक शिक्षक भर्ती में बड़ा घोटाला! निजी कंपनियों को टेंडर देने से भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं। 2 साल के लिए अच्छे वेतन पर लगने वाले शिक्षकों से निजी कंपनियों ने जमकर लूट मचाई है!
Trending Photos
Jaipur News: बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा देने के लिए समसा के द्वारा व्यवसायिक शिक्षकों की भर्ती की जा रही है. लेकिन इस भर्ती का सारा टेंडर निजी कंपनियों को दे दिया. जिसके चलते भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लगभग 2 साल के लिए अच्छे खासे वेतन पर लगने वाले इन शिक्षकों से निजी कंपनियों ने जमकर लूट मचाई है.
निजी कंपनियों ने इन शिक्षकों की भर्ती के लिए बाजार में अपने दलाल छोड़ दिए. इन दलालों ने एक से डेढ़ लाख रुपए की मांग कर शिक्षक भर्ती करवाने का दावा किया. अब पैसे लेकर शिक्षक भर्ती करवाने का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें वोकेशनल टीचर भर्ती करने वाली कंपनी का दलाल इस बात का दावा कर रहा है कि वह 22 से 23 शिक्षकों की भर्ती करवा चुका है.
1 लाख 25 हजार में भर्ती करवाने का दावा करने वाला यह दलाल शिक्षकों को स्थाई होने का झांसा भी दे रहा है . वोकेशनल शिक्षकों की इस भर्ती में कंपनियों ने दस्तावेज सत्यापन में भी जमकर गड़बड़ियों की है. बड़ी बात यह है कि राज्य परियोजना निदेशक इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे बैठे हैं. निजी कंपनियों को भर्ती में फ्री हैंड दे दिया गया जिससे कि दस्तावेज सत्यापन में भी जमकर गड़बड़ियों की गई.