होली पर देवनानी और डोटासरा के फ़ोन पर घुले रंग लेकिन अभी खत्म नहीं हुई जंग !
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2684736

होली पर देवनानी और डोटासरा के फ़ोन पर घुले रंग लेकिन अभी खत्म नहीं हुई जंग !

Rajasthan :  राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र से डोटासरा नदारद है, वजह है स्पीकर वासुदेव देवनानी की विधायक महोदय को लेकर कही गयी बात, जब तक ये बात विधासभा की कार्यवाही से हटा नहीं दी जाती है, डोटासरा शायद ही विधानसभा में एंट्री लें !

Rajasthan news
Rajasthan news

Rajasthan : कहते हैं होली के दिन दिल मिल जाते हैं, लेकिन लगता नहीं कि राजस्थान विधानसभा में हुई, उस एक टिप्पणी के बाद से जारी स्पीकर वासुदेव देवनानी और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के बीच की कोल्ड वॉर का कोई अंत होगा. हालांकि डोटासरा ने होली के दिन  एक पहल की और स्पीकर देवनानी को फोन पर शुभकामनाएं दी थी. लेकिन निलंबन रद्द होने के बाद से अभी तक डोटासरा सदन नहीं आए हैं.
 

राजस्थान की राजनीति में पायजामे और गमछे पर बात, कैबिनेट मंत्री बोले- शब्दों का इस्तेमाल संभलकर करें

दरअसल राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र  के दौरान इंदिरा गांधी पर हुई टिप्पणी के बाद खूब हंगामा हुआ था. विपक्ष स्पीकर की सीट के पास तक पहुंच गया था. जिसमें गोविंद देव सिंह डोटासरा के साथ 5 और कांग्रेस विधायक शामिल थे. स्पीकर ने 6 कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया था.

किरोड़ी लाल मीणा को विभाग में सिर्फ कुर्ता दिया, पायजामा नहीं, बीजेपी ने अपमानित किया है- बेनीवाल

इसके बाद भावुक हुए स्पीकर ने अपनी बात रखी थी और कहा था कि डोटासरा, विधायक बनने के लायक नहीं हैं. बस ये ही बात डोटासरा चाहते हैं की विधानसभा की कार्यवाही से हटा दी जाए. लेकिन स्पीकर देवनानी इसके लिए अभी तक तैयार नहीं हुए हैं. विधानसभा में हालांकि कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पूरे घटनाक्रम पर अपने विधायकों की तरफ से माफी भी मांग ली थी. लेकिन डोटासरा सदन में नहीं आए. 

राजस्थान विधानसभा में भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा तो पहले से ही सेहत का हवाला देकर छुट्टी पर हैं और डोटासरा भी नहीं आ रहे. ऐसे में अक्सर बीजेपी डोटासरा को तो कांग्रेस किरोड़ी लाल मीणा को याद करती रहती है. 
चर्चा तो ये भी थी की विधान सभा में जो कुछ हुआ. उसकी वजह से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और डोटासरा के बीच दरार आ गयी है. 

मंत्री सदन में नहीं आते, इस्तीफा दे रखा है, लोकसभा की 11 सीट हार गये गुस्सा जनता पर क्यों निकाल रहे हो- सचिन पायलट

लेकिन होली कार्यक्रम डोटासरा और टीकाराम जूली दोनों एक साथ एक मंच पर साथ दिखे और गमछा डांस करके, ये जता दिया कि पार्टी के अंदर सब ठीक है. हालांकि इस बात को पहले ही प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रंधावा साफ कर चुके थे. कि पार्टी के अंदर कोई गतिरोध नहीं है. 

राजस्थान में 20 कांग्रेस नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने किया वेलकम

;