Jaisalmer News: पुलिस सुरक्षा में हुई लड़की की शादी, विदाई के बाद ली राहत की सांस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2692482

Jaisalmer News: पुलिस सुरक्षा में हुई लड़की की शादी, विदाई के बाद ली राहत की सांस

Jaisalmer News: जैसलमेर के लाठी क्षेत्र के खेतोलाई गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में एक युवती की शादी संपन्न करवाकर उसे ससुराल विदा किया गया. इस दौरान शनिवार की रात और रविवार को दिनभर खेतोलाई गांव पुलिस छावनी बना रहा.

Jaisalmer News
Jaisalmer News

Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर के लाठी क्षेत्र के खेतोलाई गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में एक युवती की शादी संपन्न करवाकर उसे ससुराल विदा किया गया.

गौरतलब है कि खेतोलाई निवासी युवती की सगाई कुछ साल पहले भोजासर थानाक्षेत्र के रणीसर गांव में की गई थी. सगाई किए गए लड़के के चाल चलन सही होने के कारण लड़की के पिता ने रिश्ता तोड़कर बाड़मेर के धोरीमन्ना क्षेत्र के कातरला खिलेरियान में सगाई की. साथ ही मार्च को शादी तय की गई. 

पहले सगाई किए गए युवक की ओर से युवती के परिवार के लोगों को जान से मारने और 50 लाख रुपये देने के लिए बार-बार धमकियां दी गई. युवती की ओर से लाठी थाने में मामला दर्ज करवाया गया और पुलिस सुरक्षा देने की मांग की गई.

शनिवार रात पुलिस सुरक्षा में कातरला खिलेरियान से बारात खेतोलाई गांव पहुंची, जहां पुलिस वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़ के निर्देशन में लाठी थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव, भणियाणा थानाधिकारी देवाराम गोदारा, जैसलमेर सदर थानाधिकारी बगडुराम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस और आरएसी के जवान युवती के पिता के घर तैनात किया गया ताकि कोई घटना या अप्रिय वारदात नहीं हो. 

देर रात सामाजिक रीति-रिवाज से शादी संपन्न करवाई गई और रविवार को दोपहर बाद दुल्हा-दुल्हन और बारात को विदाई दी गई. पुलिस की ओर पूरी सुरक्षा के लिए बारात को धोरीमन्ना के कातरला गांव तक पहुंचाया गया. इस दौरान शनिवार की रात और रविवार को दिनभर खेतोलाई गांव पुलिस छावनी बना रहा. साथ ही यह शादी क्षेत्र में चर्चा और कौतूहल का विषय बनी रही. 

TAGS

;