Jaisalmer News: थईयात गांव के पास स्कॉर्पियो और बोलेरो आपस में टकराई, गंभीर रूप से घायल हुए 7 लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2681305

Jaisalmer News: थईयात गांव के पास स्कॉर्पियो और बोलेरो आपस में टकराई, गंभीर रूप से घायल हुए 7 लोग

Jaisalmer News: जैसलमेर के थईयात गांव के पास शुक्रवार रात्रि को स्कॉर्पियो और बोलेरो गाड़ी की भीड़त में 7 लोग गंभीर घायल हो गए. इसके बाद राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची.

Jaisalmer News: थईयात गांव के पास स्कॉर्पियो और बोलेरो आपस में टकराई, गंभीर रूप से घायल हुए 7 लोग

Jaisalmer News: जैसलमेर के थईयात गांव के पास शुक्रवार रात्रि को स्कॉर्पियो और बोलेरो गाड़ी की भीड़त में 7 लोग गंभीर घायल हो गए. इसके बाद राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. घायलों को शहर स्थित श्री जवाहिर चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सक घायलों का उपचार किया जा रहा है.

इस दौरान अस्पताल परिसर में काफी संख्या में भीड़ भी इकट्ठी हो गई वहीं सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची है. जहां चिकित्सक घायलों का इलाज किया वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार बोलेरो सवार जैसलमेर के भार्गव समाज के युवक थे, जो भादरिया मंदिर दर्शन कर वापस जैसलमेर आ रहे थे.

इस दौरान मोहनगढ़ से स्कोर्पियो सवार सोढ़ाकोर को जा रहे थे. थईयात फाटा के पास घुमाव में दोनों गाड़ियों में आपसी टक्कर हो गई, जिसमें 7 लोग घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. चिकित्सक घायलों का उपचार कर रहे हैं. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

दूसरे मामले में पोकरण कस्बे के उपपंजीयन कार्यालय में गत एक माह पूर्व एक खातेदार की मौत हो जाने के बाद उसके खेत के फर्जी बेचाननामे का उपपंजीयक व तहसीलदार की सजगता से विक्रय दस्तावेज का निष्पादन नहीं किया गया. भूमि के असली मालिक व मृतक के वारिसानों को सूचना दी गई.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;