Rajasthan Crime: बीच बाजार दिनदहाड़े लात-घूंसों से युवक की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2687846

Rajasthan Crime: बीच बाजार दिनदहाड़े लात-घूंसों से युवक की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Rajasthan Crime: जालोर शहर में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट की. दो बदमाशों ने मिलकर एक युवक को लात-घूंसों से पीटा. पीड़ित ने खुद को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन आरोपी काफी देर रात उसे बीच सड़क पीटते रहे. 

 

Rajasthan Crime
Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के जालोर शहर में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट की. दो बदमाशों ने मिलकर एक युवक को लात-घूंसों से पीटा. पीड़ित ने खुद को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन आरोपी काफी देर रात उसे बीच सड़क पीटते रहे. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly: मनुस्मृति को लेकर सदन में रामकेश मीणा ने उठाया सवाल, बोले...

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन एक्शन में आया और कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर गुप्ता स्वीट होम की दुकान के पास शास्त्री नगर में कुछ बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट की युवक ने खुद को बचाने का प्रयास किया. 

लेकिन आरोपी लगातार उसका पीछा कर उसे पीटते रहे. बचकर भाग रहे युवक को आरोपियों ने धक्का देकर गिरा दिया और फिर लात घूंसों से मारपीट की. पूरा घटनाक्रम का वहां खड़े एक युवक ने वीडियो बना लिया. जिसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया. इसमें दिखाई दिया कि आरोपी मारपीट के बाद एक बाइक पर रवाना हो गए. 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कसीनो के एक खेल में पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ था, क्योंकि तीनों आपस में कसीनो गेम को लेकर ही मारपीट करते हुए बात कर रहे थे. हालांकि विवाद की पुष्टि नहीं हो पाई.

जालोर कोतवाल अरविंद कुमार ने बताया कि जानकारी के अनुसार वीडियो 2 दिन पहले का बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक किसी पक्ष ने थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी है, लेकिन वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;