Trending Photos
Jalore News: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाड़ेचा में 12वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही थी, जिसमें कृषि विज्ञान और राजनीति विज्ञान का पेपर था। केंद्राधीक्षक ने परीक्षा में नकल करने से रोकने के लिए सख्ती से निगरानी रखी। इससे गुस्साए छात्रों ने परीक्षा समाप्ति के बाद केंद्राधीक्षक की बाहर खड़ी गाड़ी पर पत्थर मारे और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए.
केंद्राधीक्षक सुरेश कुमार सुथार ने बताया कि उन्होंने परीक्षा में छात्रों को नकल नहीं करने दी, जिससे गुस्साए छात्रों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर मारे। इस घटना में गाड़ी के शीशे टूट गए। केंद्राधीक्षक ने आरोप लगाया है कि इस घटना में विद्यालय के कुछ शिक्षक और बच्चे शामिल हो सकते हैं.
केंद्राधीक्षक सुरेश कुमार ने सांचौर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है और सुरक्षा की मांग की है। इससे पहले जिला शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान स्कूल में अनियमितता पाई गई थी, जिसके कारण केंद्राधीक्षक और दो वीक्षकों को विद्यालय से हटा दिया गया था.
ये भी पढ़ें
Rajsmand News: चोरों ने बंद मकान के अंदर मचाई धमाचौकड़ी, राजसमंद में दिया वारदात को अंजाम...
Jalore News: जालौर में पुलिसकर्मियों की दबंगई का वीडियो वायरल, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार