Jhalwar News: सरकारी स्कूल के शिक्षकों पर छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप, 'वंदे मातरम' बोलने से किया मना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2669877

Jhalwar News: सरकारी स्कूल के शिक्षकों पर छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप, 'वंदे मातरम' बोलने से किया मना

Jhalwar News: झालावाड़ जिले के झालरापाटन के उच्च प्राथमिक विद्यालय गिन्दोर में छात्रों द्वारा वंदे मातरम बोलने पर शिक्षकों द्वारा ऐतराज किए जाने पर विवाद हो गया.

Jhalwar News: सरकारी स्कूल के शिक्षकों पर छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप, 'वंदे मातरम' बोलने से किया मना

Jhalwar News: झालावाड़ जिले के झालरापाटन के उच्च प्राथमिक विद्यालय गिन्दोर में छात्रों द्वारा वंदे मातरम बोलने पर शिक्षकों द्वारा ऐतराज किए जाने पर विवाद हो गया. स्कूल की छुट्टी होने के बाद जैसे ही बच्चे घर पहुँचे, तो उन्होंने इसकी शिकायत परिजनों से की. स्कूल पहुंचे बच्चों के परिजनों ने इस बात को लेकर वहां मौजूद शिक्षकों के सामने अपना विरोध जताया व नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे.

इधर मामले की सूचना मिलने झालरापाटन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद सोनी भी मौके पर पहुंचे व मौजूद शिक्षकों तथा बच्चों के परिजनों को समझाकर किसी तरह मामला शांत करवाया. इस संबंध में जानकारी देते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद सोनी ने बताया कि कक्षा में उपस्थिति लेने के दौरान सभी विद्यार्थी शिक्षक को यस सर बोलकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे थे.

इसी मौके पर कुछ विद्यार्थीयों ने अपनी उपस्थिति वंदे मातरम बोलकर दर्ज करवाई, जिसके बाद मौजूद शिक्षक ने छात्र को वंदे मातरम बोलने से मना किया. शिक्षक ने छात्र को समझाया कि वंदे मातरम गरिमापूर्ण शब्द है. इसको मर्यादा के साथ बोला जाता है. इसलिए यहां उपस्थिति दर्ज करने वाला शब्द को ही बोला जाए.

परिजनों के प्रदर्शन के बाद शिक्षक ने माफी मांग कर भविष्य में इस बारे में शिकायत नहीं आने देने के लिए आश्वस्त किया. इधर मौके पर प्रदर्शन करने पहुंचे छात्रों के परिजनों ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों के द्वारा छात्रों को वंदे मातरम बोलने से रोका जा रहा है. देश के शहीदों ने वंदे मातरम बोलकर अपने प्राण तक न्योछावर किए हैं.

ऐसे में वंदे मातरम कभी भी बोला जा सकता है. उसे बोलने के लिए मना करना शिक्षकों की सामाजिक मानसिकता को दिखाता है. ऐसे में उनकी मांग की इन शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Tourism: जयपुर का सबसे महंगा होटल, यहां एक रात बिताने के लिए देनी होगी सालभर की सैलरी

TAGS

;