Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले के पिलानी कस्बे में ईसाई मिशनरी गतिविधियों के संचालन और धर्मांतरण के आरोपों को लेकर विवाद गहरा गया है. हिंदूवादी संगठनों ने मौके पर पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया था.
Trending Photos
Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के पिलानी कस्बे में ईसाई मिशनरी गतिविधियों के संचालन और धर्मांतरण के आरोपों को लेकर विवाद गहरा गया है. हिंदू क्रांति सेना ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की.
गौरतलब है कि रविवार को हिंदूवादी संगठनों ने एक भवन में ईसाई मिशनरी गतिविधियां संचालित होने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया था. इसके बाद पिलानी पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी.
हिंदू क्रांति सेना के प्रदेशाध्यक्ष विकास डुमोली के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
डुमोली ने आरोप लगाया कि इस भवन में पहले भी इस तरह की गतिविधियां देखी गई हैं. उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले ईसाई समुदाय के लोग गरीब हिंदुओं को बहला-फुसलाकर, आर्थिक प्रलोभन देकर और अन्य अनैतिक तरीकों से धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
वहीं, झुंझुनूं जिले के चिड़ावा के निकटवर्ती बदनगढ गांव में मंगलवार को रेबीज से ग्रसित एक गोवंश ने जमकर उत्पात मचाया, जिससे गांव में दहशत फैल गई. गांव की एक महिला सहित दो युवक गोवंश के हमले में घायल हो गए. महिला को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे चिडावा उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने 27 टांके लगाए.
गांव में बेकाबू गोवंश के आक्रमण के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया. चिड़ावा से गौरक्षकों की एक टीम को बुलाया गया, जिन्होंने स्थानीय युवकों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दो ट्रैक्टर और एक पिकअप वाहन की मदद से गोवंश को काबू में लिया गया. हमले में गांव की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे चिड़ावा उप जिला अस्पताल ले जाया गया. इसके अलावा गोवंश ने दो अन्य युवकों को भी घायल कर दिया, जिनका भी प्राथमिक उपचार किया गया.
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में गौरक्षक अभिषेक पारीक, डीके योगी, बाबूसिंह राजपुरोहित और विमल रोहिला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सैंकडों ग्रामीणों ने गोवंश को काबू में करने में मदद की.