Jhunjhunu News: झुंझुनूं जेल में बंद एक बदमाश का वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी अपने परिचितों से फोन पर बातचीत करता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं जेल में बंद एक बदमाश का वीडियो सामने आया है. वीडियो जेल के अंदर का है, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है.
यह वीडियो मुलाकात के दौरान का बताया जा रहा है, जिसमें आरोपी अपने परिचितों से बातचीत करता नजर आ रहा है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जेल के मुलाकात खाने के अंदर मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है, बावजूद इसके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया.
वायरल वीडियो की जांच पड़ताल से पता लगा वीडियो को जिले के कुख्यात क्षेत्रीय गैंग की इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड किया गया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में आरोपी पूरी बेफिक्री से बातचीत करता दिख रहा है, जिससे यह साफ है कि जेल के अंदर सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
जेल के मुलाकात खाने तक फोन पहुंचने और वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं. जेल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने के बावजूद मोबाइल फोन का पहुंचना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है. इस पूरे मामले को लेकर जेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.
वहीं, झुंझुनू शहर मे चुरू बाइपास स्थित ऑक्सफोर्ड अस्पताल में ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. मृतका कादर बानो हमीर खा का बास निवासी थी. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और न्याय की मांग की.
परिजनों के मुताबिक, महिला को बच्चे दानी में गांठ की समस्या थी, जिसके लिए चार दिन पूर्व अस्पताल में तीन गांठों का ऑपरेशन किया गया लेकिन ऑपरेशन के बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई. जब स्थिति गंभीर हुई तो अस्पताल प्रशासन ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया, जहां शनिवार रात को उनकी मौत हो गई.
महिला की मौत के बाद उनके परिजन शव को एंबुलेंस में रखकर ऑक्सफोर्ड अस्पताल पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मृतका के जेठ उमेद खां ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित मुआवजे और कार्रवाई की मांग की.