Rajasthan Accident: कार चलाते-चलाते सो गया ड्राइवर, स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराई गाड़ी, हादसे में तीन...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2681849

Rajasthan Accident: कार चलाते-चलाते सो गया ड्राइवर, स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराई गाड़ी, हादसे में तीन...

Rajasthan Accident: झुंझुनूं शहर में देर रात एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा पंचदेव चौराहे पर हुआ. एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार स्ट्रीट लाइट के पोल से टकरा गई.

 

Rajasthan Accident
Rajasthan Accident

Rajasthan Accident: राजस्थान के झुंझुनूं शहर में देर रात एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा पंचदेव चौराहे पर हुआ. एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार स्ट्रीट लाइट के पोल से टकरा गई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस को मिला रविंद्र सिंह भाटी और हनुमान बेनीवाल का समर्थन

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हादसा चालक को नींद आने के कारण हुआ. चिड़ावा की तरफ से आ रही कार पंचदेव चौराहे पर स्ट्रीट लाइट के पोल से टकरा गई. कार इतनी तेज गति में थी कि टक्कर लगते ही वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. 

बताया जा रहा है कि कार सीकर की ओर जा रही थी, तभी अचानक ड्राइवर को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर स्ट्रीट लाइट से टकरा गई. हादसे में घायल युवकों में से एक की पहचान रोहित पुत्र पवन कुमार निवासी चिड़ावा के रूप में हुई है. बाकी घायलों की पहचान नहीं हो पाई है.

हादसे के समय वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार ने तुरंत गाड़ी चालक को संभाला और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही झुंझुनू कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

जहां सभी का इलाज चल रहा है. यह पूरी घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कार तेज रफ्तार में पंचदेव चौराहे पर पहुंची और अचानक सीधे स्ट्रीट लाइट से टकरा गई.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;