17 दिन की लाडो को मां ने टैंक में फेंक लगा दिया ढक्कन, बोली-बेटा चाहिए था ये क्यों आ गई ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2683816

17 दिन की लाडो को मां ने टैंक में फेंक लगा दिया ढक्कन, बोली-बेटा चाहिए था ये क्यों आ गई ?

Rajasthan News : झुंझुनूं में एक मां को इस बेटे की आस थी, लेकिन बेटी घर आई. पूरे सत्कार के साथ बेटी को घर लाया गया. लेकिन फिर 17 दिन बाद मां की ममता मर गयी और उसने बेटी को पानी की टंकी में फेंक दिया और ऊपर से ढक्कन लगा दिया. 

Rajasthan Jhunjhunu Mother killed her 17 day daughter by drowning in a tank wanted a son
Rajasthan Jhunjhunu Mother killed her 17 day daughter by drowning in a tank wanted a son

Jhunjhunu News : झुंझुनूं डीएसपी के मुताबिक ये पूरी घटना वार्ड 53 नयाबास में रविवार के दिन पंकज सैनी ने पत्नी निशा के खिलाफ बेटी की हत्या का मामला दर्ज कराया है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक रविवार को जब पंकज सैनी और परिवार के दूसरे सदस्य खेत में थे तब घर पर सिर्फ निशा और दो साल की नाहिरा के साथ 17 दिन पहले दुनिया में आयी सोनिया थी.

सुबह निशा ने अपने जेठ को कॉल कर बताया की बेटी सोनिया गायब है. परिवार घबराकर घर पहुचां और बेटी को ढूंढा. जब कोई सुराग हाथ नहीं लगा तो पानी की टंकी को खोला गया और ढक्कर हटाते ही सोनिया पानी में मिली जो अस्पताल में मृत घोषित कर दी गयी.

पुलिस ने बताया कि घर के मेन गेट को बाहर से निशा के ससुर काम पर जाने के दौरान लगाकर गये थे. जिससे ये साबित हुआ कि घर में कोई बाहर से नहीं आया था. जब निशा से सख्ती से पूछा गया तो उसने बता ही दिया. निशा ने जो कहा वो सुनकर पुलिस भी हक्की बक्की रह गयी.

निशा ने कहा कि वो बेटा चाहती थी लेकिन लगातार दूसरी बार बेटी हो गयी. वो नाराज थी इसलिए टंकी में डुबोकर 17 दिन की सोनिया को मार डाला. निशा और पंकज की शादी 7 साल पहले हुई थी. पूरा परिवार इस वारदात के बाद से सदमें में है और निशा पुलिस की गिरफ्त में.

TAGS

;