Jodhpur News: जोधपुर शहर के दो स्थानों पर देर रात को आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. सांगरिया फाटा क्षेत्र में एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लगी. आग की चपेट में एक अन्य फैक्ट्री व कबाड़ का गोदाम भी आया.
Trending Photos
Jodhpur News: जोधपुर शहर के दो स्थानों पर देर रात को आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. सांगरिया फाटा क्षेत्र में एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लगी. आग की चपेट में एक अन्य फैक्ट्री व कबाड़ का गोदाम भी आया. देर रात को करीब तीन-चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण किया गया.
हैंडीकैप फैक्ट्री में लकड़ी और केमिकल होने से आग में भीषण रूप धारण कर लिया. 8 से 10 दमकल ने लगातार कई फेरे करने के बाद आग पर नियंत्रण किया. वहीं दूसरी और गंगाना फाटा के पास एक गोदाम में भी आग लग गई, जिस पर तीन-चार दमकलों ने मौके पर पहुंच कर आग को नियंत्रित किया.
पहली घटना में रविवार रात करीब एक बजे बासनी के सांगरिया इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लगने की सूचना मिली. आग ने जरा सी देर में पास में ही स्थित एक अन्य लकड़ी के गोदाम और कबाड़खाने को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद वहां रखी सारी लकड़ियां आग से जलकर राख हो गईं.
वहीं दूसरी घटना गंगाणा रोड पर आलू चिप्स के गोदाम में हुई. जहां पर आग लगी. दमकल विभाग की चार गाड़ियां तुरंत वहां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. आलू चिप्स गोदाम के मालिक ने जानकारी दी की उन्हें पुलिस से सूचना मिली थी कि उनकी दुकान में आग लगी है. उन्होंने बताया कि दुकान पर कल ही स्टॉक जमा किया था, लेकिन आज सारा माल जलकर राख बन गया है. उन्हें काफी नुकसान हो गया है. हालांकि दोनों ही जगह आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!