Rajasthan News: लूणी विधानसभा के गांव होंगे प्रदूषित पानी से मुक्त, सरकार खर्च करेगी 176 करोड़ रुपये
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2664756

Rajasthan News: लूणी विधानसभा के गांव होंगे प्रदूषित पानी से मुक्त, सरकार खर्च करेगी 176 करोड़ रुपये

Rajasthan News: जोधपुर में लूणी विधानसभा के कई गांवों की लाखों बीघा बंजर हो चुके खेतों और इनमें भरे काले पानी से उठने वाली दुर्गंध से ग्रामीणों को अब राहत मिलेगी. सरकार ने इस नदी के जीर्णोद्धार और इसमें आने वाले औद्योगिक और सीवरेज के पानी को रोकने के लिए 176 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना की घोषणा की है.

 

Jodhpur News
Jodhpur News

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में लूणी विधानसभा के कई गांवों की लाखों बीघा बंजर हो चुके खेतों और इनमें भरे काले पानी से उठने वाली दुर्गंध से ग्रामीणों को अब राहत मिलेगी. राजस्थान सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए 176 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की घोषणा की है. 

यह भी पढ़ें- डोटासरा के बाद कांग्रेस विधायक गणेश गोघरा की बदजुबानी, सदन में बोले...

सरकार ने इस नदी के जीर्णोद्धार और इसमें आने वाले औद्योगिक और सीवरेज के पानी को रोकने के लिए 176 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना की घोषणा की है. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में कहा कि जोधपुर की जोजरी नदी में आने वाले प्रदूषित पानी को रोकने के लिए नांदरी और झालामंड क्षेत्र में STP बनाए जाएंगे. 

साथ ही सीवरेज ट्रंक लाइनों को भी दुरुस्त किया जाएगा. सीवरेज पंप स्टेशन के लिए 176 करोड़ रुपये का खर्च प्रस्तावित करने की घोषणा की गई. लूणी विधानसभा से विधायक जोगाराम पटेल ने पिछले दिनों अपने विकास क्षेत्र की धवा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. 

दरअसल लूणी के धवा और आस-पास के इलाके से निकलने वाली लूणी नदी केमिकल के पानी से दूषित हो चुकी है. जब जोगाराम पटेल कार्यक्रम में पहुंचे तो उनके मुंह पर मास्क लगा था. स्कूल के सामने स्थित तालाब में दूषित पानी की बदबू के कारण उन्होंने मुह पर मास्क लगाया था. इस गंदे पानी के चलते किसानों की लाखों बीघा जमीन बंजर हो चुकी है. 

जोधपुर के औद्योगिक क्षेत्र में तकरीबन 700 इंडस्ट्रीज हैं. जिससे यहां दूषित पानी निकलता है. इन औद्योगिक के गंदे पानी से नदी के किनारे गैस का चैंबर बन जाता है, जिसके चलते यहां रहने वाले लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होती है. साथ ही नजदीकी सरकारी स्कूल में बच्चों का आना भी कम गया.

TAGS

;