Rajasthan Live News: गणगौर पूजन में आरती के दौरान गिरिजा व्यास झुलसी, पूर्व केंद्रीय मंत्री को अहमदाबाद किया गया रेफर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2700590

Rajasthan Live News: गणगौर पूजन में आरती के दौरान गिरिजा व्यास झुलसी, पूर्व केंद्रीय मंत्री को अहमदाबाद किया गया रेफर

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज निवेश उत्सव को संबोधित किया.  राजस्थान दिवस पर रविवार को अलबर्ट हाल पर सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी.  वहीं दूसरी ओर गणगौर पूजन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास के झुलसने की खबर सामने आरही है. उन्हें उदयपुर के अस्पताल से अहमदाबाद रेफर कर दिया गया है.

 

Rajasthan Live News
Rajasthan Live News
LIVE Blog

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज निवेश उत्सव को संबोधित किया.  राजस्थान दिवस पर रविवार को अलबर्ट हाल पर सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी.  वहीं दूसरी ओर गणगौर पूजन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास के झुलसने की खबर सामने आरही है. उन्हें उदयपुर के अस्पताल से अहमदाबाद रेफर कर दिया गया है.

 

31 March 2025
16:49 PM

Rajasthan Live News: पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास गणगौर पूजन में आरती करने के दौरान झुलसी

पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास गणगौर पूजन में आरती करने के दौरान झुलस गईं हैं. जानकारी के अनुसार, उनकी चुन्नी में आग लग गई, उन्हें उदयपुर के निजी अस्पताल में ले जाया गया था, जहां से उन्हें अहमदाबाद रेफर कर दिया है.

10:22 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान दिवस पर गुजरात के सूरत में महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी पोशाक में ऐतिहासिक घूमर नृत्य किया. 11 हजार से अधिक महिलाओं ने एक साथ घूमर नृत्य किया. राजस्थानी परंपरा और संस्कृति की शानदार प्रस्तुति राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और विरासत का भव्य प्रदर्शन किया.

09:34 AM

Rajasthan Live News: आज से बपावर का 15 दिवसीय राम नवमी मेला शुरु हो रहा है. प्रधान जयवीर सिंह व उप प्रधान ओम अडूसा ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया. बाहर से आए दुकानदारों से परिसर फुल हुआ. पंचायत प्रशासक रविन्द्र गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. इससे पूर्व झंडे का जुलूस निकाला गया. 

 

08:09 AM

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज निवेश उत्सव कार्यक्रम का दोपहर 12 से 1:30 बजे होटल क्लार्क्स में आयोजन होगा. सीएम भजनलाल निवेश उत्सव को संबोधित करेंगे. राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 निवेश उत्सव का आयोजन हो रहा है. कई प्रोजेक्ट्स की ग्राउंड ब्रेकिंग सीएम भजनलाल करेंगे. 

 

TAGS

;