Rajasthan Live News: बांसवाड़ा के बड़ोदिया गांव में अनूठी परंपरा, देर रात दो बच्चों को घर से उठाकर मंदिर में करा दी शादी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2679558

Rajasthan Live News: बांसवाड़ा के बड़ोदिया गांव में अनूठी परंपरा, देर रात दो बच्चों को घर से उठाकर मंदिर में करा दी शादी

Rajasthan Live News: बांसवाड़ा के बड़ोदिया गांव में अनूठी परंपरा देखने को मिली. जहां देर रात दो बच्चों को घर से उठाकर मंदिर लाए और फिर दोनों की शादी करा दी. दोनों का हस्तमिलाप कराया. फिर फेरे लिए बाद में मामेरा प्रथा की रस्म भी निभाई गई. होली की एक रात पहले यह आयोजन हुआ. कई सालों से यह परंपरा चली आ रही है.  

Rajasthan Live News
Rajasthan Live News
LIVE Blog
Rajasthan Live News: बांसवाड़ा के बड़ोदिया गांव में अनूठी परंपरा देखने को मिली. जहां देर रात दो बच्चों को घर से उठाकर मंदिर लाए और फिर दोनों की शादी करा दी. दोनों का हस्तमिलाप कराया. फिर फेरे लिए बाद में मामेरा प्रथा की रस्म भी निभाई गई. होली की एक रात पहले यह आयोजन हुआ. कई सालों से यह परंपरा चली आ रही है.  
13 March 2025
14:45 PM

Rajasthan Live News: बीकानेर होली के रंग में डूबा बीकानेर, डोलची मार पानी के खेल, भारी संख्या में होली के रसिए हुए शामिल, बारह गुवाड़ चौक में होली को देखते हुए आयोजन, बरसाने की लठमार होली की तर्ज पर बीकानेर में होता है डोलची मार खेल, रियासत काल से होता आ रहा है खेल

12:59 PM

Rajasthan Live News: हरायसिंहनगर श्री गंगानगर के रायसिंहनगर से बड़ी खबर देर रात को ग्रामीणों ने पाकिस्तान की ओर से ड्रोन दिखाई देने की दी सूचना, BSF और CID के संयुक्त सर्च अभियान में गेहूं के खेत में मिला एक हेरोइन का पैकेट, 5FD चेक पोस्ट के पास मिला करीब 1 किलो हेरोइन का पैकेट, भारत- सुरक्षा एजेंसियां जुटी आसपास के खेतों में सर्च ऑपरेशन में.

12:58 PM

Rajasthan Live News: जोधपुर जोधपुर प्रेस क्लब का होली स्नेह मिलन केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कुछ देर बाद पहुंचेंगे कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल कार्यक्रम में करेंगे शिरकत संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल पहुंचे कार्यक्रम में गायिका नीलम सिंह ने गणेश वंदना के साथ की कार्यक्रम की शुरुआत

12:17 PM

Rajasthan Live News:  ACI के ASQ अवार्ड्स में भारत के कौनसे एयरपोर्ट शामिल

 

 

11:47 AM

Rajasthan Live News: सीकर में फॉर्च्यूनर कार के टक्कर से एक बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. वहीं पुत्र गंभीर घायल हुआ. खाटूश्यामजी के दर्शन कर अपने गांव जा रहे थे. मृतक कटुम्बर अलवर निवासी राजकुमार व उसकी पत्नी मौसम देवी हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. अजीतगढ़ के दिवराला के पास हादसा हुआ. 

 

10:28 AM
Rajasthan Live News: बांसवाड़ा कुएं में विवाहिता का शव मिला. गढ़ी थाना क्षेत्र के झड़स गांव का मामला है. पुलिस ने शव को एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. मृतक विवाहिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

TAGS

;