Makrana News: मकराना उपखंड के उचेरिया ग्राम में पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने की दो फैक्ट्रियां पकड़ी है. मौके पर आबकारी विभाग के कर्मचारी पहुंचे हुए हैं और कार्रवाई कर रहे हैं.
Trending Photos
Makrana News: राजस्थान के मकराना उपखंड के उचेरिया ग्राम में पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने की दो फैक्ट्रियां पकड़ी है.
मकराना पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावाटी जानकारी देते हुए बताया कि मकराना पुलिस को ग्राम उचेरिया में तिलोका राम नाम के व्यक्ति के घर आवैध शराब के कारोबार की शिकायत मिली थी. मौके पर आबकारी विभाग के कर्मचारी पहुंचे हुए हैं और कार्रवाई कर रहे हैं.
यदि देरी हुई तो शराब बनाने का सामान इधर-उधर किया जा सकता है, जिस पर मकराना, गच्छीपुरा और परबतसर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और दबिश दी गई, जहां पर अवैध स्पीड से शराब बनाई जा रही थी. जहां पर दो घरों के अंदर शराब की दो फैक्ट्रियां चल रही थी, जिस पर पुलिस और आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 15 पेटी अवैध शराब, 700 लीटर स्पीड, 23000 खाली पव्वे, 62000 ढक्कन, 15000 राइफर और तीन शराब बनाने की मशीनें बरामद की गई.
साथ ही शराब के कारोबार में प्रयुक्त किया जा रही दो जीप, एक ट्रैक्टर, एक बाइक के साथ एक डीजे को भी जब्त किया गया है. डीजे को अवैध रूप से शराब के परिवहन में काम में लिया जाता है. कार्रवाई के दौरान यहां पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अपने घरों की छतों से पुलिस पर पत्थर बाजी की गई. इस दौरान पुलिस के वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. हालांकि इस घटना में किसी भी पुलिस कर्मी को कोई चोट नहीं लगने की सूचना मिली है.
इस दौरान पुलिस ने मौके से दिलवर, पोकरमल व मनोहर को हिरासत में लिया है, जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है. पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा पृथक-पृथक मामले भी दर्ज किए गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.