Nagaur News: नाकाबंदी तोड़ भागे बदमाश, संदिग्ध फॉर्च्यूनर की टक्कर से पुलिस की गाड़ी में लगी आग, कांस्टेबल की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2674993

Nagaur News: नाकाबंदी तोड़ भागे बदमाश, संदिग्ध फॉर्च्यूनर की टक्कर से पुलिस की गाड़ी में लगी आग, कांस्टेबल की मौत

Nagaur News: नागौर के जायल में संदिग्ध फॉर्च्यूनर ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी, जिससे कांस्टेबल प्रहलाद राम की मौत हो गई और दो घायल हो गए. वाहन में आग लग गई. बदमाश फरार हो गए, पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी जब्त कर ली. ग्रामीणों ने शहीद का दर्जा देने की मांग की.

Nagaur News
Nagaur News

Rajasthan News: नागौर जिले के जायल में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पुलिस की गाड़ी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा जायल-खिंयाला रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास हुआ, जहां टक्कर के बाद पुलिस वाहन में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर राख हो गया. इस भीषण हादसे में कांस्टेबल प्रहलाद राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य कांस्टेबल और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए.

नाकाबंदी तोड़कर भागे बदमाश, पुलिस ने की घेराबंदी
घटना के बाद फॉर्च्यूनर सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. जैसे ही हादसे की सूचना मिली, पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. नागौर एसपी नारायण टोगस भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. उन्होंने बताया कि कांस्टेबल प्रहलाद राम गश्त के दौरान संदिग्ध फॉर्च्यूनर गाड़ी को रोकने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन बदमाशों ने वाहन रोकने की बजाय नाकाबंदी तोड़ दी और भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया और जब गाड़ी को ओवरटेक किया, तो बदमाशों ने पुलिस वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन पलट गया और उसमें आग लग गई.

एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य, जिलेभर में नाकाबंदी
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए हैं. पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी है. वहीं, बदमाशों द्वारा इस्तेमाल की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

गांव में छाया मातम, शहीद का दर्जा देने की मांग
शनिवार देर शाम कांस्टेबल प्रहलाद राम के शव का पोस्टमार्टम कर उनके पैतृक गांव रूपाथल लाया गया. वहां शोक की लहर दौड़ गई और हर आंख नम हो गई. नागौर एसपी नारायण टोगस समेत कई पुलिस अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके दोनों बेटों, शांतिलाल और महेंद्रपाल ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मृतक कांस्टेबल प्रहलाद राम को शहीद का दर्जा देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Nagaur News: डीडवाना तहसील में घोटाले की गूंज, लाडनूं में प्रशासन कटघरे में

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;