Rajasthan Crime: डीडवाना में घर में सो रहे युवक को उठाकर पेट में मारा चाकू, हुई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2676383

Rajasthan Crime: डीडवाना में घर में सो रहे युवक को उठाकर पेट में मारा चाकू, हुई मौत

Makrana News: डीडवाना के मकराना में एक घर में घुसकर युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है. 

Rajasthan Crime
Rajasthan Crime

Makrana News: डीडवाना के मकराना में सोमवार को सुबह 10:00 के लगभग पलाड़ा रोड़ पर स्थित एक घर में घुसकर युवक पर चाकू से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है.

मुमताज रांदड़ पत्नी अब्दुल समद रांदड़ निवासी मुस्कान मैरिज गार्डन के पास पलाड़ा रोड़ मकराना ने रिपोर्ट में बताया कि सोमवार 10 मार्च की सुबह उसका लड़का मोहम्मद आरिश उर्फ आसिफ उम्र 20 वर्ष व अन्य बच्चे घर पर सो रहे थे. 

इस दौरान करीब 10 बजे आरोपी युवक कासिम चौधरी पुत्र निजाम चौधरी निवासी चमनपुरा मकराना उसके घर आया और उसके बेटे आरिश उर्फ आसिफ को उठाकर उस पर चाकू से दो-तीन वार कर दिए. इससे वह गंभीर घायल हो गया, जिसके बाद उसे शहर के सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है. 

घटना की जानकारी मिलने के बाद मकराना पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत और थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया है. साथ ही, युवक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस द्वारा घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और गहनता से जांच भी की जा रही है. 

वहीं, डीडवाना में पशु चिकित्सक एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहे. इस दौरान पशु चिकित्सालय पर बंद रहे. समस्त पशु चिकित्सक व नवनियुक्त पशु चिकित्सक इमरजेंसी ड्यूटी के लिए छोड़कर एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहे. इस मौके पर विभिन्न मांगों को लेकर पशु चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. 

ज्ञापन में पशु चिकित्सकों ने अपनी विभिन्न मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि मगला बीमा योजना में परियोजना भत्ता जोड़ने, वेटरनरी सर्विस फीस रूल्स 2013 में महंगाई, समय एवं कार्य की प्रकृति के आधार पर आवश्यक वृद्धि किए जाने, बिना किसी न्यायिक बाधा और विशेष कारण के विगत 8 वर्षों से लंबित DPC को तुरंत प्रभाव से पूरा करने, महंगाई, वर्तमान समय एवं कार्य की प्रकृति के आधार पर फील्ड के पशु चिकित्सकों का हार्ड ड्यूटी अलाउंस 650 से बढ़ाकर 5000 प्रतिमाह किए जाने, पशु चिकित्सकों को अन्य राज्यों की भांति (NPA) नॉन पैक्टिस अलाउंस दिए जाने की मांग की गई.

ज्ञापन देने वालो में डॉ. महेंद्र कुमार काला, डालम चंद कुपावत, सुरेश कुमार, मनोज सेन, गोविंद राम सहित अन्य पशु चिकित्सक उपस्थित रहे. 

TAGS

;