Pali News: बीमार थे बच्चे, तो सड़क पर पटक कर चले गए परिजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2661977

Pali News: बीमार थे बच्चे, तो सड़क पर पटक कर चले गए परिजन

Pali News: राजस्थान के पाली जिले के सोजत थाना इलाके के मांडा गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. 2 बीमार बच्चों को बुधवार सुबह 3 लोग सड़क पर पटक कर चले गए. साथ ही एक बैग भी रख गए.

Pali News Zee Rajasthan
Pali News Zee Rajasthan

Rajasthan News: पाली जिले के सोजत थाना इलाके के मांडा गांव में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई, जहां बुधवार सुबह एक नीले रंग के टेंपो से आए दो युवक और एक महिला दो मासूम बच्चों को कच्ची सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. बच्चों की चीख-पुकार करीब 15-20 मिनट तक गूंजती रही, जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल, पुलिस अज्ञात लोगों की तलाश कर रही है.

सोजत रोड हॉस्पिटल में चल रहा दोनों बच्चों का इलाज
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार सुबह 7.30 बजे एक टेंपो में दो आदमी व एक महिला दिखे जो बच्चों व बेग को यहां छोड़ कर चले गए. बच्चों की चीख पुकार सुन लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर सोजत रोड पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सरपंच भी घटना स्थल पहुंचे. पुलिस ने दोनों बच्चों को सोजत रोड सीएचसी में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज जारी है.

पैरालिसिस ग्रस्त है दोनों बच्चे
पुलिस ने बताया कि सोजत क्षेत्र में दो अज्ञात लोग विकलांग दो मासूम बच्चों को सड़क किनारे छोड़ कर चले गए. दोनों बच्चों के हाथ पैर में पैरालाइज है, जिनको दिखता भी नहीं है. करीब 3 साल की लड़की है। वह थोड़ी बीमार है, जबकि 2 साल का बच्चा ठीक है. बच्चों के पास एक नीला बैग मिला, जिसमें उनके कपड़े थे. बच्चों के शर्ट की कॉलर पर 'श्रीफलोदी 28 गारमेंट कोटा' और फोन नंबर 2478510 लिखा हुआ है.

पढ़ें पाली जिले की एक और अहम खबर

Pali News: सिटी सीओ उषा यादव ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा

महाशिवरात्रि के पर्व के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देश से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं, आज सिटी सीओ उषा यादव द्वारा पैदल मार्च कर हर चौराहे पर लगे सुरक्षा जाब्ता यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सीट सीओ यादव द्वारा मुख्य बाजारों में यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश व्यवस्थाओं में लगे जवानों को दिए. आज शहर मुख्यालय के सभी शिव मंदिरों का सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं जवानों को सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए.

रिपोर्टर- संजय प्रकाश

ये भी पढ़ें-मां ने नहीं दिए पैसे, नशे में धुत बेटे ने कर दी बेरहमी से हत्या, फिर शव को... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;