पाली जिले में एक बदमाश ने ज्वेलर के घर में घुसकर लूट करने की कोशिश की. बदमाश ने घर में अकेली ज्वेलर की पत्नी को देखा और सिर पर एयरगन तानकर धमकाया.बदमाश महिला पर बैठ गया और उसका गला दबाने लगा.
Trending Photos
Pali News: राजस्थान के पाली जिले में एक बदमाश ने ज्वेलर के घर में घुसकर लूट करने की कोशिश की. बदमाश ने घर में अकेली ज्वेलर की पत्नी को देखा और सिर पर एयरगन तानकर धमकाया. साथ ही उससे जेवर-पैसे देने के लिए कहा. इसके अलावा बदमाश महिला पर बैठ गया और उसका गला दबाने लगा.
इसी के चलते पड़ोस में रहने वाली एक महिला वहां आई और जोर से चिल्लाई. इसके बाद महिला की आवाज सुनकर लोग इकट्ठे हो गए और बदमाश को पकड़ लिया.
यह पूरी घटना कोतवाली थाना इलाके की बापू नगर कॉलोनी की है. पुलिस ने इस मामले में बताया कि आरोपी प्रवीण सिंह अहमदाबाद के नवरंगपुरा का रहने वाला है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह बीते 15 दिनों से इस वारदात को अंजाम देने के लिए प्लान बना रहा था. फिलहा इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
जानिए पूरी कहानी
पाली जिले से 10 किलोमीटर दूर हेमावास गांव में ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले कैलाश सोनी की पत्नी गुंजन घर में अकेली थी. इसी दौरान बदमाश प्रवीण सिंह घर में घुसा और उसने कहा कि आपके पति को रुपए देने है. ऐसे में उसने 500 के नोटों की गड्डी दिखाईय. वहीं, जब महिला ने गेट खोला तो बदमाश ने उसे धक्का दिया और अंदर घुस गया.
फिर बदमाश ने महिला को गिरा दिया और उस पर बैठकर उसका गला दबाया. गहने और रुपये मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी. साथ ही एयरगन निकालकर डराया. इस दौरान महिला ने हिम्मत दिखाई और कहा कि यह नकली पिस्टल है, मैं नहीं डरती. वहीं, बदमाश ने बच्चों के नाम लेकर भी धमकी दी.
इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली महिला वहां अपने बच्चों को ढूढंते हुए आई. उसने देखा कि बदमाश गुंजन पर बैठा है और एयरगन तान रखी है. वहीं, महिला चिल्लाई, जिससे लोग वहां आ गए. इधर, बदमाश छत पर भागा लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया.
इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस आई. तब तक लोगों ने बदमाश के हाथ बांध दिए थे और उसकी पिटाई कर रहे थे. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ की.