Rajasthan Crime: पत्नी के हरकतों से पति ने खोया आपा, पहले रुकवाई टैक्सी फिर पत्थर से मार-मारकर कर दी हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2668775

Rajasthan Crime: पत्नी के हरकतों से पति ने खोया आपा, पहले रुकवाई टैक्सी फिर पत्थर से मार-मारकर कर दी हत्या

Rajasthan Crime: पाली जिले में से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. जहां मामूली अनबन के बाद पति ने अपनी पत्नी की पत्थरों से पिट-पिट कर हत्या कर दी. मामला पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र के भगवानपुरा गांव का है. 

 

Rajasthan Crime
Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के पाली जिले में से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. जहां मामूली अनबन के बाद पति ने अपनी पत्नी की पत्थरों से पिट-पिट कर हत्या कर दी. मामला पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र के भगवानपुरा गांव का है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: बैडमिंटन के नेशनल प्लेयर पर पड़ोसी ने किया हमला, तलवार से शरीर पर कई वार

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भगवानपुर गांव की कविता की शादी अप्रैल 2016 में पाली के अशोक कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद कविता ने एक साथ दो बच्चों को जन्म दिया, जिसका नाम लव और कुश रखा गया. इसके कुछ समय बाद अशोक कविता के साथ मारपीट करने लगा. 

जिससे परेशान होकर वह 25 फरवरी को मायके रानी के भगवानपुरा आ गई और 26 फरवरी को पति के खिलाफ रानी थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने दोनों पक्षों का समझौता करवाया. इसके बाद अशोक अपनी पत्नी कविता को किराए की टैक्सी लेकर पाली के लिए रवाना हुआ. 

बीच रास्ते में दोनों में फिर बहस हो गई जिसके बाद अशोक ने टैक्सी रुकवाकर पत्नी कविता के सिर पर पत्थरों से कई बार वार किया. जिससे वह लहुलहान हो गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए पाली बांगड अस्पताल लाया गया, जहां उसे जोधपुर रेफर किया गया.

उपचार के दौरान जोधपुर में कविता की मौत हो गई. वहीं मृतका के परिजनों और समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर एवं पाली एसपी चुनाराम जाट से मिले और ज्ञापन सौंपा. वहीं आरोपी की गिरफ्तार होने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया. 

रानी थाना अधिकारी पन्नालाल ने बताया कि मृतका के परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या प्रताड़ित करने की धारा में मामला दर्ज किया गया है. हत्या के आरोपी उसके पति अशोक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि अशोक अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था, इसलिए दोनों में अनबन होती थी.

TAGS

;