IIFA Awards 2025 Jaipur: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित अवॉर्ड शोज में से एक IIFA Awards जयपुर में होने जा रहा है. इसमें क्या कुछ खास होने वाला है, चलिए आपको बताते हैं.
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में IIFA प्रतिष्ठित अवॉर्ड शोज में एक है. हर साल जब भी आईफा अवार्ड शो आयोजित होता है, तब फिल्मी फैंस में अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिलती है. इस बार राजस्थान की धरती पर ये रंगीन महफिल सजने वाली है.
आईफा अवार्ड्स इस साल नया एडिशन शुरू करने जा रहा है. इसमें आईफा अवार्ड्स को डिजिटल भी प्रेजेंट किया जा रहा है, इसे शोभा रियलिटी प्रेजेंट कर रहा है और को-प्रेजेंट नेक्सा होने वाला है.
अगर आप आईफा अवार्ड समारोह का टिकट पाना चाहते हैं तो बस एक काम करना होगा. राजस्थान पर्यटन विभाग ने आईफा-2025 के तहत एक रोमांचक सोशल मीडिया प्रतियोगिता 'पोज लाइक ए स्टार' शुरू की है, जिसमें भाग लेकर सिनेमा प्रेमी आईफा 2025 का टिकट जीत सकते हैं.
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुछ नियमों फोलो करने होंगे. सबसे पहले, आपको अपने पोस्ट में @राजस्थान टूरिज्म और @आईफा को टैग करें. फिर आपको #पोज लाइक ए स्टार, #आईफा 2025, और #लाइट कैमरा राजस्थान हैशटैग यूज करना होगा.
ध्यान रखें कि आपके द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरें और वीडियो मौलिक होने चाहिए, क्योंकि कोई भी कॉपीराइटेड कंटेंट मान्य नहीं किया जाएगा. लास्ट में आपका पोज़ ऐसा होना चाहिए जो राजस्थान की सांस्कृतिक गरिमा और सिनेमा की भव्यता को प्रदर्शित करता हो.