Rajasthan Dolphins: क्विज को सवालों ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. लोग दुनिया-जहान की जिज्ञासा मिटाने और अपना जीके मजबूत करने के लिए टेंडिंग क्विज के सवालों में दिलचस्पी ले रहे हैं.
2025 के सर्वे के मुताबिक राजस्थान में 95 डॉल्फिन्स हैं.
राजस्थान में डॉल्फिन चंबल नदी में पाई जाती है.
डॉल्फिन को अकेले रहना पसंद नहीं होता है. वह ग्रुप बनाकर रहती हैं.
मादा डॉल्फिन की उम्र 28 साल होती हैं.
इनका व्यवाहर ज्वाइंट फैमली जैसा होता है. सांस लेने के लिए हर 15 मिनट में पानी के ऊपर आना होता है. डॉल्फिन एक बार में एक बच्चे को ही जन्म देती है.