Pratapgarh News: मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसते हुए पुलिस का बड़ा एक्शन, खूंखार गैंगस्ट को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2691894

Pratapgarh News: मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसते हुए पुलिस का बड़ा एक्शन, खूंखार गैंगस्ट को किया गिरफ्तार

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले में अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र में 10 साल से फरार एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.

Pratapgarh News: मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसते हुए पुलिस का बड़ा एक्शन, खूंखार गैंगस्ट को किया गिरफ्तार

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले में अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र में 10 साल से फरार एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. कुख्यात तस्कर कमल राणा के इस सहयोगी पर भी कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज है.

एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि वांछित अपराधी विजय उर्फ विज्जू आंजना छोटीसादड़ी में देखा गया है. पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. विजय लंबे समय से कमल राणा के मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का अहम हिस्सा था और उसे पुलिस से बचाने में मदद करता था.

कुछ समय पहले कमल राणा को महाराष्ट्र के शिरडी से गिरफ्तार कर लिया गया था, जिससे पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे हुए थे. कमल राणा पर फिरौती, हत्या के प्रयास, अवैध मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी, लूट, अपहरण और धोखाधड़ी जैसे संगीन आरोप हैं. राजस्थान और मध्यप्रदेश पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए 70 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

इसके बावजूद, कई लोग उसे आर्थिक और भौतिक सहायता देकर बचाने की कोशिश कर रहे थे. मामले में पुलिस ने 23 आरोपियों को नामजद किया था. गिरफ्तार आरोपी विज्जू उर्फ विजय आंजना पर कई संगीत अपराधिक प्रकरण दर्ज है. एसपी बंसल ने बताया कि राणा को सहयोग करने वाले और मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित उसकी संपत्ति की देखभाल और क्रय विक्रय करने में विजय की महत्वपूर्ण भूमिका थी. पुलिस कमल राणा के अन्य सहयोगियों की भी तलाश में जुटी है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;