Rajasthan Politics: सपा सांसद रामजीलाल सुमन की राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी से राजसमंद में हंगामा मच गया. मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह ने कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान न केवल इतिहास का अपमान हैं बल्कि सदन की गरिमा को भी ठेस पहुंचाते हैं.
Trending Photos
Rajasthan News: राजसमंद जिले में उस समय विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई जब उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजीलाल सुमन ने महाराणा सांगा को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी. इस बयान से न केवल मेवाड़ क्षेत्र में बल्कि पूरे राजस्थान में आक्रोश फैल गया. सपा सांसद द्वारा की गई इस टिप्पणी को इतिहास से छेड़छाड़ और अपमानजनक करार देते हुए मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
नाथद्वारा से विधायक और मेवाड़ राजघराने से जुड़े विश्वराज सिंह मेवाड़ ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "संसद में ऐसे लोग भी पहुंचते हैं, ऐसों से महाराणा सांगा को कोई प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है. मगर सदन की गरिमा और हमारे इतिहास के एक महान व्यक्तित्व के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है."
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महाराणा सांगा जैसे ऐतिहासिक और सम्माननीय व्यक्तित्व को लेकर इस प्रकार की टिप्पणी न केवल इतिहास के साथ अन्याय है, बल्कि यह मेवाड़ की जनता की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है.
पूर्व राजपरिवार और विधायक विश्वराज सिंह के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों, इतिहासकारों और कई सामाजिक संगठनों ने भी इस बयान की निंदा की है. लोगों का कहना है कि इतिहास को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करना या महान व्यक्तित्वों का अपमान करना लोकतांत्रिक संस्थाओं की गरिमा के खिलाफ है.
इस मामले ने राजनीतिक रूप भी लेना शुरू कर दिया है और आने वाले दिनों में इस पर और तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं. अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि संसद और संबंधित राजनीतिक दल इस विवादास्पद बयान पर क्या रुख अपनाते हैं और क्या सांसद रामजीलाल सुमन इस पर कोई सफाई या माफी पेश करते हैं.
ये भी पढ़ें- बिना बताए घर से गायब हुआ युवक, एक सप्ताह बाद फार्म हाउस पर... नजारा देख कांप गई रूह
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!