Rajsamand News: गाड़ी पर पलटी बीयर से भरी पिकअप, फूटकर बह गई अंग्रेजी शराब की बोतलें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2686680

Rajsamand News: गाड़ी पर पलटी बीयर से भरी पिकअप, फूटकर बह गई अंग्रेजी शराब की बोतलें

राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ उपखंड की कंबोड़ा घाटी पर अंग्रेजी शराब से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद पिकअप में भरी अंग्रेजी शराब और बीयर के कार्टून खुलकर सड़क और घाटी में बिखरी. 

Rajsamand Accident News
Rajsamand Accident News

Rajsamand Accident News: राजस्थान के राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ उपखंड की कंबोड़ा घाटी पर अंग्रेजी शराब से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके बाद यहां पुलिस पहुंची. 

घटना में पिकअप चालक को हल्की चोटें आई, जिसे वहां मौजूद लोगों ने स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद पिकअप में भरी अंग्रेजी शराब और बीयर के कार्टून खुलकर सड़क और घाटी में बिखर गई, जिसकी सूचना पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए.

सूचना के बाद केलवाड़ा थाना पुलिस भी मय जाप्ता मौके पर पहुंची और बिखरे हुए अंग्रेजी शराब के माल को जमा करने का काम शुरू किया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जानकारी में जुटीं है कि शराब कहां से और कहां जा रही थी? बता दें कि एक्सीडेंट की इस तरह की खबरें आए दिन सामने आती रहती है, जो लोगों की जान की खतरा बन रही हैं.  

पढ़िए राजसमंद की एक और खबर 
Rajsamand News: दहशत फैलाने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर धारदार छुरे के साथ गिरफ्तार 

Rajsamand  News: राजस्थान के राजसमंद की रेलमगरा थाना पुलिस की ने कार्रवाई करते हुए दहशत फैलाने के आरोप में एक हिस्ट्रीशीटर को थाना इलाके से धारदार छुरे के साथ गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ की जा रही है. 

राजसमंद जिले की रेलमगरा थाना पुलिस ने एक कार्रवाई को अंजाम दिया है. बता दें कि पुलिस ने इस कार्रवाई में एक हिस्ट्रीशिटर को धारदार छुरे के साथ गिरफ्तार किया है.

कार्रवाई को लेकर पुलिस का कहना है कि सादड़ी से चौकड़ी जाने वाली रोड पर यह हिस्ट्रीशीटर लोगों को भयभीत कर रहा था, जिसकी सूचना थाने को मिली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस हिस्ट्रीसीटर पवन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहला पुलिस हिस्ट्रीशीटर से पूछताछ कर रही है. 

;