Rajasthan News: होली पर नाचते-नाचते धड़ाम से गिरे सरपंच, फिर जो हुआ देख सहम गए लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2680804

Rajasthan News: होली पर नाचते-नाचते धड़ाम से गिरे सरपंच, फिर जो हुआ देख सहम गए लोग

Rajsamand News: राजसमंद के कसार गांव में होली पर आयोजित पारंपरिक गेर नृत्य में डांस करते समय सेवंत्री सरपंच विकास दवे की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वे पूरी ऊर्जा के साथ डांस कर रहे थे, लेकिन अचानक गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.

 

Rajsamand News Zee Rajasthan
Rajsamand News Zee Rajasthan

Rajasthan News: राजसमंद जिले के कसार गांव में होली के दौरान हुए आदिवासी गेर नृत्य कार्यक्रम में दुखद घटना सामने आई. सेवंत्री ग्राम पंचायत के सरपंच विकास दवे (53) की डांस करते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह हादसा गुरुवार देर रात करीब 12:30 बजे हुआ, जब पारंपरिक गेर नृत्य में सरपंच ग्रामीणों के साथ उत्साह से भाग ले रहे थे. डांस के दौरान अचानक वे सिर के बल जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए.

घटना के समय गांव के लोग और अन्य डांस करने वाले तुरंत उनकी सहायता के लिए आगे आए. पहले उन्हें पानी पिलाने की कोशिश की गई और फिर एक रिटायर्ड कंपाउंडर ने सीपीआर देकर उन्हें होश में लाने का प्रयास किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसके बाद उन्हें चारभुजा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें राजसमंद रेफर किया. वहां पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सरपंच विकास दवे गेर नृत्य में शामिल होने से पहले बिल्कुल स्वस्थ थे. उन्होंने डांस के दो राउंड पूरे जोश और उल्लास के साथ किए थे. किसी प्रकार की थकावट या अस्वस्थता उनके चेहरे पर नहीं दिखी, लेकिन जैसे ही तीसरा राउंड शुरू हुआ, वे अचानक गिर पड़े. यह घटना वहां मौजूद सभी ग्रामीणों को स्तब्ध कर गई.

विकास दवे कसार गांव के ही मूल निवासी थे और पिछले 10 वर्षों से सेवंत्री ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर कार्यरत थे. उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने गांव में कई विकास कार्य किए और वे एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के रूप में जाने जाते थे. उनके असमय निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं. गांववासियों और उनके शुभचिंतकों ने इस अपूर्णीय क्षति पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें- होली पर लोगों ने एक दूसरे पर फेंकी जलती हुई लकड़ियां, 2 लोग घायल 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;