Rajsamand News: भारत-पाक युद्ध के योद्धा हवलदार पन्नासिंह नहीं रहे, नम आंखों से अंतिम विदाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2673481

Rajsamand News: भारत-पाक युद्ध के योद्धा हवलदार पन्नासिंह नहीं रहे, नम आंखों से अंतिम विदाई

Rajsamand News: राजसमंद के भीम तहसील निवासी हवलदार पन्नासिंह का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. भारत-पाक, भारत-बांग्लादेश और श्रीलंका युद्ध में वीरता दिखाने वाले इस जांबाज सैनिक को अंतिम विदाई देने सैकड़ों लोग उमड़े. उनकी बहादुरी और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.

Rajsamand News
Rajsamand News

Rajasthan News: राजसमंद जिले के भीम तहसील के मंडावर ग्राम पंचायत निवासी वीर सैनिक हवलदार पन्नासिंह का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. हवलदार पन्नासिंह ने भारतीय सेना में रहते हुए भारत-बांग्लादेश, भारत-पाकिस्तान और भारत-श्रीलंका के युद्धों में अहम भूमिका निभाई थी.

सेवा और शौर्य की मिसाल
हवलदार पन्नासिंह राजपूताना राइफल्स की 19वीं बटालियन के जांबाज सैनिक रहे थे. अपने सैन्य जीवन के दौरान उन्होंने कई बार अपनी बहादुरी का परिचय दिया और सीमा पर दुश्मनों के खिलाफ डटकर लड़े. उनके पोते हुकम सिंह मंडावर ने जानकारी दी कि वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और शनिवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.

अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब
हवलदार पन्नासिंह के निधन की सूचना मिलते ही गांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई. सैकड़ों ग्रामीणों, सेना के पूर्व अधिकारियों और परिजनों ने उनके अंतिम दर्शन किए. गांव के लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी और उनकी वीरता को याद किया.

देश के लिए किया था बलिदान
अपने जीवन में हवलदार पन्नासिंह ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध, 1965 के युद्ध और श्रीलंका में भारतीय शांति सेना मिशन में अपना योगदान दिया था. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. सेना के लिए उनका समर्पण आज भी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बना रहेगा.

ये भी पढ़ें- Rajsamand News: समारोह में पिस्टल दिखाकर मारा टशन, तस्वीरें वायरल

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;