Rajsamand News: समारोह में पिस्टल दिखाकर मारा टशन, तस्वीरें वायरल, अब पुलिस के निशाने पर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2673368

Rajsamand News: समारोह में पिस्टल दिखाकर मारा टशन, तस्वीरें वायरल, अब पुलिस के निशाने पर

Rajsamand News: राजसमंद में एक व्यक्ति की पिस्टल नुमा गन के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. समारोह में टशन मारते हुए नजर आने वाले शख्स की पुलिस जांच कर रही है कि यह असली पिस्टल है या एयरगन. मामला गर्माया, सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल.

Rajsamand News
Rajsamand News

Rajasthan News: राजसमंद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की चार तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में व्यक्ति के हाथ में एक पिस्टल नुमा दिखने वाली गन नजर आ रही है. खास बात यह है कि यह तस्वीरें किसी समारोह के दौरान ली गई हैं, जहां वह व्यक्ति पहले गन को ध्यान से देखता है और फिर उसे ऊपर की ओर दिखाकर टशन मारता हुआ नजर आता है.

जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, वैसे ही लोगों के बीच इसको लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. कुछ लोग इसे असली पिस्टल मानकर चिंता जता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह महज एक एयरगन हो सकती है. लेकिन असली सवाल यह है कि आखिर सार्वजनिक समारोह में इस तरह की गन का इस्तेमाल कैसे और क्यों किया गया?

पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान, जांच जारी
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इन तस्वीरों के बाद राजसमंद पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि यह गन असली पिस्टल है या सिर्फ एक एयरगन. अगर यह असली पिस्टल है, तो व्यक्ति के पास इसके लाइसेंस संबंधी दस्तावेज हैं या नहीं, यह भी जांच का अहम पहलू होगा. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा और यदि कोई कानून का उल्लंघन पाया जाता है, तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया पर बवाल, लोग कर रहे सवाल
इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ लोग इसे मात्र स्टाइल दिखाने का मामला मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि यह कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा हो सकता है.

जी मीडिया इन वायरल हो रही तस्वीरों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन पुलिस की जांच से साफ होगा कि मामला कितना गंभीर है और इसमें आगे क्या कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Rajsamand News: घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;