सांसद ने अपने बयान में इतिहास से छेड़छाड़ करने और राणा सांगा को लेकर विवादित टिपण्णी करने का आरोप लग रहे हैं. मेवाड़ के आक्रोशित लोगों ने नाथद्वारा के केशव कॉम्प्लेक्स के तिराहे पर सांसद का पुतला जलाकर अपना विरोध प्रकट किया है.
Trending Photos
Rajsamand News: यूपी से सपा सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान ने मेवाड़ के लोगों में गहरी नाराजगी जगा दी है. सांसद ने अपने बयान में इतिहास से छेड़छाड़ करने और राणा सांगा को लेकर विवादित टिपण्णी करने का आरोप लग रहे हैं, जिससे क्षेत्र के हिंदू सनातनियों में आक्रोश की लहर दौड़ गई.
बता दें कि मेवाड़ के आक्रोशित लोगों ने नाथद्वारा के केशव कॉम्प्लेक्स के तिराहे पर सांसद का पुतला जलाकर अपना विरोध प्रकट किया है. विश्व हिंदू परिषद के जिला धर्माचार्य गोपाल जोशी के नेतृत्व में सपा सांसद का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की है.
वहीं, जोशी ने कहा कि राणा सांगा पर टिप्पणी करने वालों को तत्काल प्रभाव से राज्यसभा से बर्खास्त करना चाहिए. इस घटना ने न केवल राजनीतिक विवाद को और तेज कर दिया है, बल्कि देश की सांस्कृतिक विरासत पर भी गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं.
राजनीतिक दलों और आम जनता में इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि ऐसे बयान से न केवल इतिहास की सच्चाई पर प्रश्न उठते हैं, बल्कि राष्ट्रीय गर्व और एकता को भी ठेस पहुंचती है. बता दें कि राज्यसभा में एक सांसद द्वारा महाराणा सांगा को 'गद्दार' कहने पर विवाद छिड़ गया है. इतिहास विशेषज्ञों ने इस बयान को सरासर गलत बताया है.
महाराणा सांगा ने बाबर का विरोध किया था और उन्हें एक बार हराया भी था. विशेषज्ञों का कहना है कि इतिहास के तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करना गलत है. उन्होंने राज्यसभा में ऐसे बयानों पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कहा कि नेताओं को इतिहास के विवादों की बजाय देश के प्रशासन पर ध्यान देना चाहिए.
वहीं, इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम ने विपक्षी दल को घेरते हुए आगे कहा कि विपक्ष बिना उचित रिसर्च और जानकारी के महाराणा प्रताप और राणा सांगा के खिलाफ ऐसे बयान दे रहा है. राणा सांगा ने मातृभूमि के लिए बहुत युद्ध लड़े थे. ऐसे व्यक्तित्व के लिए इस तरह की ओछी टिप्पणी करना बहुत गलत बात है.