Rajasthan News: सीकर के खाटूश्यामजी में तिलक श्रृंगार के उपरांत 43 घंटे बाद बाबा श्याम के पट खोले गए. पट खुलते ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. लाखों भक्तों ने बाबा श्याम के एक पल के दर्शन के लिए लंबा इंतजार किया और श्रद्धा के साथ दर्शन किया.
Trending Photos
Rajasthan News: सीकर जिले के खाटूश्यामजी में शनिवार को तिलक श्रृंगार और महा आरती के बाद बाबा श्याम के कपाट खुले. बाबा श्याम मंदिर 43 घंटे के लंबे इंतजार के बाद बाबा श्याम के पट खुलते ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. तिलक श्रृंगार और महाआरती के बाद बाबा श्याम के दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी. बाबा श्याम के विभिन्न रंगीन फूलों से सजे मनमोहक श्रृंगार के लाखों भक्तों ने अपनी बारी आने पर एक पल के दीदार किए.
लाखों भक्तों ने बाबा श्याम के एक पल के किए दीदार
शुक्रवार और शनिवार को पट बंद रहने से श्याम भक्तों की श्रद्धा चरम पर रही. जैसे ही पट खुले बाबा लखदातार के मनमोहक श्रृंगार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं ने श्याम के जयकारे लगाते धीरे-धीरे चौखट पर पहुंच परिवार की सुख-समृद्धि के लिए दुआएं मांगी.
शनिवार को फाल्गुन मेले जैसा दिखा नजारा
शनिवार को खाटूश्यामजी मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में फाल्गुन मेले जैसा माहौल देखने को मिला. लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए उमड़ पड़े, जिससे पूरे क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई. भक्तों की आस्था और उत्साह से वातावरण भक्तिमय हो गया.
मेले बाद यातायात हुई बाधित, पुलिस रही तैनात
वार्षिक मेले के बाद भारी भीड़ के चलते ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई. हर ओर जाम की स्थिति बनी रही।जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल और मंदिर कमेटी के गार्ड तैनात रहे. प्रशासन ने यातायात सुचारू करने में काफी मशक्कत की. बाबा श्याम के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धा और आस्था की इस भीड़ ने भक्ति और उल्लास से भर दिया.
ये भी पढ़ें- राजस्थान पशु परिचर भर्ती में पवन पुत्र की एंट्री! एक्स पर Viral हो रहा पोस्ट, देखिए
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!