Trending Photos
Khatu Shyam Ji, Sikar News: सीकर जिले के रींगस में एनएच 52 के सीमारला जागीर मोड़ पर जयपुर से सीकर की तरफ जा रहे सब्जी और फलों से भरा ट्रक श्याम पदयात्रियों के जत्थे पर पलट गया जिससे एक श्याम श्रद्धालु की मौत हो गई वहीं दूसरे को गंभीर हालत में रींगस उप जिला अस्पताल से जयपुर रैफर कर दिया गया.
थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि सब्जी से भरा ट्रक श्याम पदयात्रियों पर पलट गया जिससे एक श्याम भक्त की मौत हो गई वहीं दूसरा घायल हैं. श्याम भक्तों के जत्थे पर पलटने के बाद ट्रक पुलिया से नीचे गिर गया. सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची रींगस थाना पुलिस ने सड़क पर बिखरी सब्जी को हटाकर सड़क मार्ग को सुचारू करवाया.
मृतक की पहचान अणतपुरा निवासी लालाराम शर्मा के रुप में हुई जिसके शव को रींगस उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है वहीं घायल गोविंद शर्मा को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!