Khatushyam Mela 2025: खाटू नगरी में आस्था की गूंज, भक्ति और उल्लास का संगम, फाल्गुन मेले में भक्तों का जनसैलाब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2667541

Khatushyam Mela 2025: खाटू नगरी में आस्था की गूंज, भक्ति और उल्लास का संगम, फाल्गुन मेले में भक्तों का जनसैलाब

Khatushyam Mela 2025: सीकर की खाटू नगरी में बाबा श्याम के फाल्गुनी मेले का उल्लास चरम पर है. हजारों भक्त पदयात्रा कर रहे हैं, भंडारों में सेवा भाव उमड़ा हुआ है. मंदिर की भव्य सजावट और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे शहर में भक्ति का माहौल छाया हुआ है.

Sikar News
Sikar News

Rajasthan News: श्रद्धा, आस्था और भक्ति के संगम खाटू नगरी में बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुनी मेले की रौनक चरम पर है. मेले के चौथे दिन श्याम प्रेमियों का जनसैलाब खाटूधाम में उमड़ पड़ा. पूरा क्षेत्र "हारे के सहारे, शीश के दानी, लखदातार की जय!" के जयकारों से गूंज रहा है.

पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, हर ओर भक्ति का माहौल
रींगस से खाटू तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु पदयात्रा कर रहे हैं. हर हाथ में केसरिया निशान और हर चेहरे पर बाबा श्याम की भक्ति का भाव नजर आ रहा है. भक्त नाचते-गाते, ढोल-नगाड़ों के साथ श्याम दरबार की ओर बढ़ रहे हैं. भक्ति का ऐसा रंग चढ़ा है कि कोई भूखे पेट यात्रा कर रहा है तो कोई सेवा कार्य में जुटा है.

सेवा भाव में जुटे श्रद्धालु, भंडारों में उमड़ी भीड़
भक्तों के स्वागत के लिए हर जगह भंडारे लगाए गए हैं, जहां श्रद्धालुओं को गर्मागरम भोजन और चाय परोसी जा रही है. खाटू नगरी का हर कोना जगमगा उठा है, मंदिर को भव्य सजावट से अलौकिक रूप दिया गया है. गर्मी से राहत के लिए जगह-जगह सुगंधित फव्वारों की व्यवस्था की गई है, जिससे भक्तों को ठंडक मिले.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 7000 जवान तैनात
भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन सतर्क है. 7000 पुलिसकर्मी, होमगार्ड और मंदिर कमेटी के गार्ड सुरक्षा संभाल रहे हैं. भक्त 14 लाइनों में व्यवस्थित रूप से बाबा श्याम के दर्शन कर रहे हैं. मेले का उल्लास जारी है और हर पल खाटू नगरी भक्ति रस में डूबी हुई नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- Jaipur News: खाटूश्यामजी मेले में प्रशासन फेल, VIP दर्शन चालू, आम श्रद्धालु परेशान

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;