सीकर के श्रीमाधोपुर में एक दोस्त ने दोस्त की हत्या की. पहले उसने जमकर मारपीट की और करीब सात बार दिवार में सिर को मार डाला. उसके बाद बेहोश होने पर उसकी कॉलर पकड़कर घसीटते हुए कमरे में ले जाकर हत्या कर डाली.
Trending Photos
Sikar News: राजस्थान के सीकर के श्रीमाधोपुर शहर के वार्ड नंबर 32 कचियागढ़ में एक दोस्त ने दोस्त की हत्या करने के मामलें में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आरोपी अमित ने अपने दोस्त राजू की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते आरोपी कचियागढ़ निवासी अमित टेलर को गिरफ्तार कर लिया है. डिप्टी एसपी उमेश गुप्ता के नेतृत्व में थानाधिकारी विजय सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
जानकारी के अनुसार, शहर के कचियागढ़ में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया था. पुलिस ने आरोपी अमित टेलर को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का मुख्य कारण पैसों का लेन-देन रहा. पुलिस ने बताया कि मृतक भारणी निवासी राजू आरोपी अमित टेलर से उधारी के 9,000 रुपये मांगता था.
उधारी के रुपये लेने के लिए मृतक राजू आरोपी के घर गया था लेकिन उधारी के रुपये मांगने पर आरोपी अमित टेलर आवेश में आ गया और पहले तो राजू के साथ घर के बाहर ही जमकर मारपीट की और करीब सात बार दिवार में सिर को मार डाला.
उसके बाद बेहोश होने पर उसकी कॉलर पकड़कर घसीटते हुए कमरे में ले जाकर हत्या कर डाली और कमरा बंद कर पहले तो आरोपी चला गया. वहीं, थोड़ी देर बाद वापस आकर मृतक राजू के शव को लहुलुहान हालत में कमरे से घसीटता हुआ लाकर सड़क पर डालकर कमरे के ताला लगाकर फरार हो गया था. आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देने का पूरा वाकायदा पास ही लगे एक गेस्ट हाऊस के सीसीटीवी में कैद हो गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित ने राजू पर पत्थर से कमरे में हमला कर उसकी हत्या की है. पुलिस ने मौके से खून से सना पत्थर और नशे की दवा का खाली रैपर भी बरामद किया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अमित टेलर सूखे नशे का आदी है.
मृतक राजू की मां सूरजी देवी ने हत्या का नामजद मामला दर्ज करवाया था. बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतक पहले दोस्त थे, लेकिन पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जो इस हत्या की वजह बना. लेनदेन के चलते दोस्त ही दोस्त के खून का प्यासा बन गया.