Sikar Crime News: राजस्थान के सीकर में नेशनल बैडमिंटन प्लेयर नमन शर्मा पर हुए जानलेवा हमले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया. इस हमले में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
Rajasthan News: सीकर शहर कोतवाली थाना इलाके के नानीगेट स्थित नला के बास इलाके में बीते दिन सुबह घर के सामने बाइक पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद पड़ोस के युवक सहित उसके परिवार की ओर से नेशनल बैडमिंटन प्लेयर नमन शर्मा पर तलवार से जानलेवा हमला करने और नमन के पिता कमल कुमार व दादा जगदीश प्रसाद के साथ भी मारपीट करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कोतवाली पुलिस ने तलवार से कातिलाना हमला करने वाले आरोपी नवीन पारीक सहित हमले में शामिल आरोपी नवीन के पिता वल्लभ चंद पारीक, माता मनोरमा देवी व बहन प्रीति को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से मामले में पूछताछ कर रही है.
शहर कोतवाली थानाधिकारी सुनील जांगिड़ में बताया कि सीकर शहर के नानी गेट स्थित नला का बास इलाके में रहने वाले कमल कुमार शर्मा ने पर्चा बयान देते हुए बताया कि कमल शर्मा अपने घर पर बैडमिंटन अकैडमी चलता है और उसका लड़का नमन शर्मा बैडमिंटन का नेशनल खिलाड़ी है. 4 मार्च को सुबह करीब 5 बजे एकेडमी में बैडमिंटन की तैयारी करने वाले लड़के आए और उन्होंने घर के सामने खाली जगह पर अपनी बाइक खड़ी की. इस बात को लेकर सामने रहने वाले वल्लभचंद पारीक और उसका लड़का नवीन पारीक व उसकी पत्नी और बेटी उनसे झगड़ा करने लगे. समझाइश करने के बाद भी आरोपी नहीं माने और वल्लभचंद पारीक घर से लाठी लेकर आया और उसका लड़का नवीन पारीक तलवार लेकर आया. आरोपी ने अचानक से तलवार व लाठियों से हमला कर दिया. इस दौरान आरोपी नवीन पारीक ने बैडमिंटन नेशनल प्लेयर नमन शर्मा पर तलवार से हमला कर दिया.
हमले में नमन का हाथ कट गया और कमल शर्मा के हाथ की उंगलियां भी कट गई व अंगूठा फैक्चर हो गया. आरोपियों ने कमल शर्मा के बुजुर्ग पिता जगदीश प्रसाद के शरीर पर भी लाठियां से हमला किया. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर झगड़ा कर रहे लोगों से छुड़वाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से बैडमिंटन नेशनल प्लेयर नमन शर्मा की हालत गंभीर होने पर किया गया.
कोतवाल सुनील जांगिड़ ने बताया कि तलवार व लाठियों से परिवादी व उसके परिवार पर हमला कर घायल करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार आरोपियों का रूट चार्ट बनाकर आरोपियों के संपर्क वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गई. मुखबीर की सूचना और फरारी काटने वाले संभावित स्थान की जानकारी जुटाकर आरोपियों को 24 घंटे में ही डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी नवीन पारीक, वल्लभचंद पारीक, मनोरमा देवी व प्रीति को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, कोतवाली पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से मामले में पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- लव जिहाद के मामलों को प्रेम-प्रसंग बताकर टालने का प्रयास, विहिप ने लगाए गंभीर आरोप
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!