Sikar News: गाड़ी को साइड देने के बात को लेकर बीच रोड पर लड़ने लगे लोग, कहासुनी से शुरू होकर हाथापाई और पथराव तक पहुंचा विवाद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2681889

Sikar News: गाड़ी को साइड देने के बात को लेकर बीच रोड पर लड़ने लगे लोग, कहासुनी से शुरू होकर हाथापाई और पथराव तक पहुंचा विवाद

Sikar News: सीकर जिले में धोद रोड पर टंकी के पास शुक्रवार रात को गाड़ी को साइड देने के विवाद ने उग्र रूप ले लिया. मामूली कहासुनी ने बड़ा झगड़ा का रूप ले लिया. जिसमें दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए.

 

Sikar News
Sikar News

Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले में धोद रोड पर टंकी के पास शुक्रवार रात को गाड़ी को साइड देने के विवाद ने उग्र रूप ले लिया. मामूली कहासुनी ने बड़ा झगड़ा का रूप ले लिया. जिसमें दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: पहले पत्नी को छोड़ा पीहर, फिर मोहल्ले के लोगों से की मुलाकात, उसके बाद...

बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई और इसके बाद पथराव हो गया, जिससे इलाके में तनाव हो गया.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया. डिप्टी प्रशांत किरण भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. 

पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. झगड़ा गाड़ी को साइड देने को लेकर शुरू हुआ था, लेकिन थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया. इसके बाद हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल को और भड़काने की कोशिश की, जिसके चलते पथराव शुरू हो गया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और तुरंत अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;