Rajasthan News: "अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर बड़ी घटना! एक पाकिस्तानी महुला अचानक सीमा पर आकर बैठ गई। बीएसएफ ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.
Trending Photos
Rajasthan: अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर एक अनोखी घटना घटी. सोमवार अलसुबह अचानक एक पाकिस्तानी महिला सीमा पर आकर बैठ गई. घटना के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान मौके पर पहुंचे और महिला से पूछताछ की. महिला के इस अचानक कदम से सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं.
पाक महिला को वापस पाकिस्तान जाने के लिए कहा गया, लेकिन उसने पाकिस्तान लौटने से इनकार कर दिया. बीएसएफ के अधिकारियों ने महिला से पूछताछ की, लेकिन वह अपने फैसले पर अड़ी रही. इस घटना ने सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है.
पाकिस्तानी महिला को बीएसएफ ने हिरासत में ले लिया है, जो अनूपगढ़ के नजदीक बीएसएफ की विजेता पोस्ट के पास से पकड़ी गई. इस मामले में बीएसएफ, आईबी और सीआईडी सहित कई सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और महिला से पूछताछ की जा रही है.
खबर अपडेट की जा रही है...
ये भी पढ़ें