Rajasthan News: टोंक में गाय का कटा सिर मिलने से बवाल, पुलिस से भिड़े हिंदू संगठन और गौ सेवक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2672620

Rajasthan News: टोंक में गाय का कटा सिर मिलने से बवाल, पुलिस से भिड़े हिंदू संगठन और गौ सेवक

Tension in Tonk: राजस्थान के टोंक में बीएसएनएल ऑफिस के पास गोवंश के अवशेष मिलने पर हिंदू संगठनों और गौ सेवकों ने जमकर विरोध किया. घंटाघर चौराहे पर चार घंटे तक धरना चला, बाजार बंद कराए गए. पुलिस और प्रदर्शनकारियों में टकराव भी हुआ. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह भाटी मौके पर पहुंचे.

Tonk News Zee Rajasthan
Tonk News Zee Rajasthan

Rajasthan News: राजस्थान के टोंक शहर में बीएसएनएल ऑफिस के पास आज गोवंश के अवशेष मिलने पर जमकर बवाल हो गया. गौ सेवकों के साथ हिंदू संगठनों और भाजपा नेताओं ने घंटाघर चौराहे पर करीब चार घंटे तक धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया. घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने शहर के बाजार भी बंद करवा दिए. 

सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह भाटी सहित भारी पुलिस जाप्ता घंटाघर चौराहे पर पहुंचा. इस दौरान पुलिस के अधिकारियों, जवानों से कई बार हिंदू संगठनों के युवाओं से टकराव भी हुआ. करीब चार घंटे चले धरना प्रदर्शन के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान, प्रभू बाडोलिया के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया और कलेक्ट्रेट परिसर में ही धरने पर बैठ गए और पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए. इसके बाद एसपी विकास सांगवान मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों से बातचीत कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद आक्रोशित गौ सेवकों ने धरना समाप्त किया और गोवंश का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के लिए सहमत हुए .

वहीं, गौसेवक विजय चौधरी ने बताया कि कि जिला कलेक्टर डॉ सौम्या झा और पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान को विभिन्न मांगों को लेकर भी ज्ञापन दिया है, जिसमें मांस की दुकानों की जांच करने और अवैध पशुवध वाले ठिकानों पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही गौ-तस्करी को रोकने की भी मांग उठाई है. वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने वार्ता समाप्त होने के बाद कहा कि गौ माता के गुनहगारों पर हमारी सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने भी पूरी तरह से आश्वासन देते हुए कहा कि गौ-तस्करों और गौकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. 

ये भी पढ़ें- 1 कुत्ते की वजह से नहीं पहुंचे बाराती, मंडप में बैठे रहे दुल्हा-दुल्हन, बीच रास्ते.. 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;