Tonk News: थाने में कैदी की मौत पर हंगामा, न्यायिक जांच को लेकर धरना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2649576

Tonk News: थाने में कैदी की मौत पर हंगामा, न्यायिक जांच को लेकर धरना

Tonk News: टोंक जिले के देवली थाने में चोरी के आरोप में गिरफ्तार कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों और समाज ने मोर्चरी के बाहर धरना दिया. न्यायिक जांच, आर्थिक सहायता और नौकरी की मांग पर प्रशासन से सहमति बनी. पोस्टमार्टम न्यायिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में हुआ.

Tonk News
Tonk News

Rajasthan News: टोंक जिले के देवली थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में गिरफ्तार कैदी की उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजन और मीणा समाज के लोग अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए. इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बन गया है. हालांकि, प्रशासन को शुरू में कोई स्पष्ट मांग नहीं बताई गई थी, लेकिन बाद में अंबेडकर विचार मंच ने पांच सूत्रीय मांगों के साथ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

मृतक की पत्नी सीमा देवी ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई. उनकी मांगों में मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, आर्थिक सहायता, दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई तथा पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी के साथ न्यायिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में मेडिकल बोर्ड से जांच करवाना शामिल था.

धरने के चलते दिनभर मोर्चरी के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा. रविवार देर शाम प्रशासनिक अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच वार्ता हुई, जिसके बाद सहमति बनी कि मामले की न्यायिक जांच होगी. इसके अलावा, मृतक की पत्नी को संविदा नौकरी दी जाएगी और नाबालिग बच्चे को पालनहार योजना का लाभ मिलेगा. साथ ही, नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा. प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद, टोडारायसिंह एसीजेएम अनुभवा सिंह की निगरानी में मेडिकल बोर्ड द्वारा वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम संपन्न किया गया. फिलहाल, इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस निगरानी रख रही है.

ये भी पढ़ें- पुलिस के जवानों ने राहगीर की बचाई जान, बेहोशी की हालत में युवक ने मांगी थी मदद

Reported By- पुरुषोत्तम जोशी

TAGS

;