Tonk News: देवली थाना क्षेत्र के नेगडिया क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना घटी. गुरुवार शाम को छातड़ी में टीलों पर स्थित एक कच्ची झोपड़ी में अचानक आग लग गई. इस हादसे में एक वर्षीय बच्ची ममता की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया.
Trending Photos
Tonk News: देवली थाना क्षेत्र के नेगडिया क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना घटी. गुरुवार शाम को छातड़ी में टीलों पर स्थित एक कच्ची झोपड़ी में अचानक आग लग गई. इस हादसे में एक वर्षीय बच्ची ममता की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी.
घटना के समय ममता झोपड़ी में सो रही थी. अचानक लगी आग में वह बुरी तरह झुलस गई. उसे तुरंत देवली चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे टोंक रेफर कर दिया. लेकिन दुर्भाग्य से, रास्ते में ही ममता की मौत हो गई. आग की लपटों से झुलसी ममता को बचाया नहीं जा सका.
हादसे में बच्ची की मां पूजा और दादा पांचू भील भी आग की लपटों से झुलस गए. आग इतनी भीषण थी कि झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इसमें 8 बकरी, 3 भैंस, एक गाय, 2 मुर्गी और एक बाइक के साथ घरेलू सामान, कपड़े, बर्तन, बिस्तर और अनाज भी जल गए. आग की इस भीषण तबाही में परिवार का सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया.
देवली नगर पालिका की दमकल गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. इसके अलावा, तहसीलदार वीरेंद्र सिंह शक्तावत और पटवारी पंकज जैन ने घटनास्थल का दौरा किया और नुकसान का आकलन किया. आसपास के गांवों से भी कई लोग घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: राजस्थान को मिलेगी नई पर्यटन नीति, फिल्म पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा